दानापुर: Bihar Police: बिहार में बीते कई सालों से शराबबंदी कानून लागू है और शराबबंदी वाले इस बिहार में शराब बंद करने का जिम्मा पुलिस को दिया गया है. लेकिन जब पुलिस ही शराब पीकर महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे तो आम लोगों का क्या हाल होगा. ताजा मामला राजधानी पटना के सटे दानापुर स्थित सुल्तानपुर पुलिस चौकी का बताया जा रहा है. जहां 112 पर तैनात पुलिस वालों ने रास्ते से गुजर रही एक लड़की के साथ नशे के हालात में हाथ पकड़ कर छेड़खानी की है. उसके बाद लड़की ने इस घटना को परिवार को बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


घटना के बारे में सुनते ही परिवार वाले उग्र हो गए और सुल्तानपुर पुलिस चौकी पर लगे 112 पर तैनात पुलिस अधिकारी के साथ बीच सड़क पर धक्का मुक्ति करने लगे. जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, स्थानीय लोगों ने सुल्तानपुर पुलिस चौकी के पास हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं हंगामा की सूचना मिलने के बाद दानापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत करते हुए डायल 112 पर तैनात अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.


घटना के संबंध में दानापुर एसपी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई की सुल्तानपुर चौकी में कुछ लोगों द्वारा हंगामा किया जा रहा .है जांच के क्रम में पाया गया कि एएसआई शेर सिंह जो दानापुर थाना में डायल 112 पर तैनात है शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे और एक लड़की से छेड़खानी की बात सामने आई है. जांच के क्रम में उन्हें शराब के नशे में पाया गया है. दानापुर थाने में उन पर एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है और उन पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखी जा रही है. कोई भी पुलिसकर्मी यदि इस तरह का व्यवहार करता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


इनपुट- इश्तियाक खान


ये भी पढ़ें- IND vs AUS T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 सीरीज के लिए तैयार, जानें शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स