Jamui Crime News: बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना प्रकाश में आई है जहां छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. दोनों भाइयों के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.पुलिस के मुताबिक, सिकंदरा थाना क्षेत्र के लहिला गांव निवासी देवेंद्र मिश्र का अपने ही छोटे भाई रविंद्र मिश्र के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे भी दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ और रविंद्र ने अपने भईया और भाभी मीरा देवी पर गुस्से में कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इस घटना में दोनों की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें:नवादा से 4 खनन माफिया गिरफ्तार, लखीसराय में मंदिर से चोरी करते 2 महिला चोर धरी गईं


सिकंदरा के थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि गंभीर स्थिति में मीरा देवी को जमुई सदर अस्पताल भेजा गया था, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों को इकठ्ठा कर रही है.


ये भी पढ़ें:'चूड़ी नहीं पहनते हैं, हाथ में कलावा पहनते हैं'...नीतीश पर गिरिराज सिंह का सीधा अटैक


पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और लोहे के रॉड को बरामद कर लिया है.


इनपुट-आईएएनएस