Chinese Garlic In Bihar: सीमा शुल्क पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक के दिशा-निर्देश में चाइनीज लहसून के तस्करी को रोकने के लिए पटना सीमा शुल्क के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप विगत दिनों में सीमा शुल्क पटना के द्वारा चाइनीज लहसून की बहुत सारी जब्तियां हुई हैं. दिनांक 13 नवंबर को चाइनीज लहसून की कुल तीन जब्तियां की गईं. तीनो केस में जब्त की गई चाइनीज लहसून की गाड़ी सहित कुल अनुमानित मूल्य 73.71 लाख  रुपये है. इस पूरे प्रकरण का अहम पहलू यह है कि सीमाशुल्क (निवारण) पटना के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सिहोड़ी, गिरिडीह के नजदीक तस्करी कर लाए जा रहे 11.343 मिट्रिक टन चाइनीज लहसुन को ट्रक संख्या TG 08 U-0756 से जब्त किया गया. इसका ट्रक सहित अनुमानित मूल्य 68.70 लाख रुपये है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपरोक्त कार्रवाई पटना के अपर आयुक्त अनीश गुप्ता और सहायक आयुक्त (निवारण) प्रकाश सहाय के नेतृतव में अन्य अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गई. इसके अतिरिक्त अन्य दो कार्रवाई में सीमा शुल्क प्रमंडल मुजफ्फरपुर एवं सीमा शुल्क अंचल भागलपुर के अधिकारियों ने कांटी, मुजफ्फरपुर एवं तिलकामांजी चौक, भागलपुर में यात्री बस से क्रमशः 505 किलोग्राम एवं 1080 किलोग्राम चाइनीज लहसुन को जब्त किया. इसका अनुमानित मूल्य 5.01 लाख रुपये है.


ये भी पढ़ें- गोपालगंज में मिला नेपाली गांजा, चेकिंग के दौरान बस से बरामद, देखिए तस्वीरें


बता दें कि 2014 से ही चाइनीज लहसुन को भारत में बैन कर दिया गया है. इसके सन्दर्भ में 2016 में राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय ने अलर्ट सर्कुलर जारी किया था. जिसके मुताबिक चाइनीज लहसून में इम्बेलेसिया अल्लील नमक हानिकारक फंगस के पाए जाने के कारण इसे भारत में बैनकर दिया गया है और इसके गैर कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश को लेकर सीमा शुल्क विभाग के फील्ड फॉरमेसन को चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है. फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त तस्करी के रैकेट में कौन-कौन लोग शामिल हैं.


इसके लिए आगे अन्य विधि-सम्मत जरुरी कार्रवाई की जा रही है. माननीय आयुक्त महोदय ने बताया कि चाइनीज लहसून की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान आगे और भी अधिक प्रबलता से जारी रहेगा तथा इसके सेवन ना करने के लिए आम लोगों को जागरूक करने पर बल दिया जा रहा है. चाइनीज लहसून में हानिकारक फ़ंगस के पाए जाने के कारण इसके उपभोग से गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा होने की सम्भावना बहुत ज्यादा होती है. इसके लिए मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं उड़न दस्ता टीम का गठन किया गया है.


ये भी पढ़ें- तेल के टैंकर से निकलने लगी दारू! पुलिस के सामने नहीं चली शराब माफियाओं की होशियारी


साथ ही सभी अधिकारियों को इसके लिए अलर्ट रहने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है. तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा. इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सूचना देने वाले व्यक्तियों को इनाम भी देने की बात कही गई है. जायनीज लहसुन की तस्करी की सूचना सीमा शुल्क विभाग के अलावा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग और अन्य सरकारी संस्थाओं को भी दी डा सकती है. ताकि ऐसी गैरकानूनी गतिविधि पर पूर्ण विराम लग सके.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!