मुजफ्फरपुर में दो गुटों में भिडंत, जमकर हुई मारपीट, खूब हुई पत्थरबाजी और चले लाठी-डंडे
बिहार के मुजफ्फरपुर में दो पक्ष जमीन के विवाद में भिड़ गए और यहां पूरा घटानस्थल युद्ध का मैदान बन गया. बता दें कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले. मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र का है.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दो पक्ष जमीन के विवाद में भिड़ गए और यहां पूरा घटानस्थल युद्ध का मैदान बन गया. बता दें कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले. मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र का है. यहां के फतेहपुर बैरौना में यह घटना घटी जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे दो पक्ष भारी भीड़ के बीच लाठी-डंडे और पत्थर के जरिए एक दूसरे से मारपीट कर रहे हैं.
बता दें कि इस मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए. इन तीनों का इलाज औराई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ. इस मारपीट को लेकर परिवार की एक महिला पुनीता देवी ने थाने में मामला दर्ज कराया है. इस आवेदन में पुनीता देवी ने 7 लोगों को नामजद किया है. इसके साथ ही 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- गया में चल रहा था अवैध अस्पताल, करतूत जानकर चौंक जाएंगे आप
पुलिस अब इस आवेदन के आधार पर जांच कर रही है. पुलिस की तरफ से इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.
पुनीता देवी की मानें तो उनके परिवार के सभी लोग घर में बैठे थे. तभी एक पुराने जमीन विवाद जिसमें पंचायत के निर्णय के बाद उनके परिवार के द्वारा दूसरे पक्ष को जमीन दे दिया गया है. जो इसके बावजूद भी लगातार विवाद करते रहते हैं. उनकी तरफ से बड़ी संख्या में लोगों ने उनके घर के ऊपर धावा बोल दिया. उनलोगों के द्वारा घर पर जमकर पत्थरबाजी की गई. पुनीता देवी की मानें तो उनको बाल पकड़कर घसीटा गया. फिर उनके सिर पर लोहे के रॉड से हमला किया गया.
पुनीता ने बताया कि उसके बेटे और सास की भी पिटाई की गई. उन्होंने इसके बाद इस मामले को ताने में दर्ज कराया जिसमें 7 लोगों के खिलाफ और दर्जन भर से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दी है. पुलिस ने भी इस मामले में छानबीन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.