Gaya News: गया में पुलिस ने एक अपराधी का इनकाउंटर कर जख्मी कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस अपराधी के ऊपर 50 हजार का इनाम था. यह इनकाउंटर मुफ्फसिल थाने की पुलिस की तरफ से किया गया है, जिसमें उस अपराधी के पैर में गोली लगी है. जिसके बाद उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बीते 8 सितंबर को उसने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आरओबी के नीचे अपने कुछ और साथियों के साथ मिल कर डायल 112 के पुलिस कर्मी से उसका रिवाल्वर लूट लिया था. हालांकि, पुलिस ने रिवाल्वर बरामद कर लिया था. इस मामले में 4 अपराधी को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. 


इस घटना के बाद से प्रह्लाद मांझी उर्फ पगला मांझी फरार था. पगला मांझी के खिलाफ कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं. लूट, पुलिस बल के साथ मारपीट, दारोगा से मारपीट समेत कई मामले दर्ज हैं. वहीं, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पगला मांझी कुछ दिनों से डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मुहल्ले में छिपा हुआ है. 
 
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बैरागी स्थित पगला मांझी के ठिकाने पर बीते देर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश किया, तभी पुलिस बल को देख कर पगला मांझी भागने लगा. साथ ही पुलिस पर उसने फायरिंग भी करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई. 


यह भी पढ़ें:कहीं आपके जेब में 500 का नकली नोट तो नहीं! बिहार के बाजार में फेक करेंसी सर्कुलेट


इस कार्रवाई में गोली पगला मांझी के पैर में लगी. जिससे वह जख्मी हो गया. उसे मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि यह एक दुर्दांत अपराधी है इस पूर्व से दस मामले दर्ज वही गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग किया. पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई की. इससे उसके पैर में गोली लगी है.


रिपोर्ट:पुरुषोत्तम कुमार


यह भी पढ़ें:हाथ-पैर धोने के बाद ही घर में करें प्रवेश! HMPV वायरस से बचाव का जान लीजिए तरीका