Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में एक घर में डकैती के दौरान लूटपाट का विरोध करना गृहस्वामी की पत्नी को भारी पड़ गया. डकैतों ने विरोध करने पर महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में ग्रामीणों ने दो लुटेरों को पकड़ लिया, जिन्हें बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह चौक निवासी नथुनी शर्मा अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान करीब 2:30 बजे रात को घर में कुछ आवाज आई. इसके बाद शर्मा और उनकी पत्नी दुखनी देवी उठकर देखने निकले. इसी दौरान डकैतों ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया.


इस स्थिति में जब महिला शोर मचाने लगी, तब अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. ग्रामीणों को आते देख अपराधी भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़कर दो अपराधियों को पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी. इधर, घायल महिला को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.


घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई. कटरा थाना के पुलिस अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.


यह भी पढ़ें:भोजपुरी सिंगर सूरज सिंह गिरफ्तार, लालू-नीतीश से कनेक्शन! अश्लील गाना बना वजह


ग्रामीणों की तरफ से दो बदमाशों की पकड़कर पिटाई की गई है. दोनों घायल हैं और अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. पूर्वी मुजफ्फरपुर प्रभारी डीएसपी मनोज सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी सीतामढ़ी के हैं. उन्होंने बताया कि लुटेरों की बाइक भी बरामद कर ली गई है. उनके पास से पिस्तौल और गोली भी जब्त की गई है.


इनपुट: आईएएनएस


यह भी पढ़ें:गांव के खिलाड़ी भी दे सकते हैं इंडिया टीम में दस्तक! बिहार में होगी BRL


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!