गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक हफ्ते से लापता एक बुजुर्ग दंपति की हत्या उनके पड़ोस में रहने वाले दो भाइयों ने कर दी थी और दोनों भाइयों उनकी लाशें चुपचाप जला दी. पुलिस ने वारदात के एक हफ्ते बाद दोनों के अधजले कंकाल बरामद किए हैं. वहीं इस मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि जमानी विवाद में दोनों भाइयों ने इस घटना को अंजाम दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के कैरासोल गांव में रहने वाले अनंत मडैया और उनकी पत्नी सावित्री देवी एक हफ्ते से लापता थे. उनके घर में कोई और नहीं था. गांव के लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों की तहकीकात शुरू की तो पता चला कि उनका पड़ोसी से जमीन का विवाद चल रहा था. पुलिस ने घर की तलाशी ली तो खून के निशान मिले.


इसके बाद पड़ोसी वीरेंद्र मड़ैया और मिथिलेश मड़ैया को थाने बुलाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने दपंति की हत्या कर लाशें जला देने की बात कबूल की. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दोनों के अधजले कंकाल बरामद किए हैं. मृतक अनंत मडैया का खून लगा एक गमछा भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी सगे भाई हैं. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 18 फरवरी की रात को ही अनंत मडैया और उनकी पत्नी सावित्रि देवी की हत्या कर शव को जला दिया था. पुलिस ने इस मामले में दोनों भाई को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट हुई पेश, 24-25 में 7.7 फीसदी विकास दर का अनुमान