Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, 3 अपराधियों को लगी गोली
Muzaffarpur Encounter: मुजफ्फरपुर जिले के सिवाय पट्टी थाना क्षेत्र के सगहरी गांव में आज पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक कार्बाइन 12 जिंदा कारतूस और लूट की 9 लाख रुपए को बरामद किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से बोलेरो को भी जब्त किया है.
मुजफ्फरपुर: Muzaffarpur Encounter: मुजफ्फरपुर जिले के सिवाय पट्टी थाना क्षेत्र के सगहरी गांव में आज पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक कार्बाइन 12 जिंदा कारतूस और लूट की 9 लाख रुपए को बरामद किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से बोलेरो को भी जब्त किया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों कांटी थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी में हुए लूट में शामिल अपराधी की तलाश में जब पुलिस खोज रही थी तो एक बोलेरो पर नजर पड़ी. पुलिस ने जिसको रोकने का प्रयास किया,लेकिन बोलेरो में बैठे अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर फायरिंग करना शुरू किया. जिसमें तीन अपराधी को पुलिस ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. जब पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी तो गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए. हालांकि पुलिस ने इस दौरान किसी को भी मुठभेड़ स्थल तक जाने की अनुमति नहीं दी. बता दें कि पुलिस और अपराधियों के बीच जिस जगह पर एनकाउंटर हो रही थी उसके आसपास के इलाकों में काफी घना बाग बगीचा था. जिससे अपराधी अपने आप को सुरक्षित समझ कर छुपे हुए थे. दोनों तरफ से हुए गोलीबारी में पुलिस की गोली से 3 अपराधी घायल हो गए. अपराधियों ने पुलिस पर करीब 10 राउंड फायरिंग की जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई.
पूरे मामले पर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की बीते दिनों कांटी थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस ऑफिस से आधा दर्जन सुपर अपराधियों ने सुबह-सुबह धावा बोलकर करीब 27 लाख रुपए की लूट किया था. जिसमें आज सुबह-सुबह तीन अपराधियों को पुलिस की विशेष टीम ने धर दबोचा था. उसके बाद एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी और उसके महज कुछ घंटे बाद मुजफ्फरपुर पूर्वी चंपारण का बॉर्डर इलाका शिवाय पट्टी के सगहरी गांव में अपराधियों की छुपे होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने कई थानों की पुलिस के साथ पूर्वी डीएसपी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस को देखते ही पहले तो अपराधी भागने का प्रयास किया और फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमें तीन अपराधी को गोली लगी है.
इनपुट- मणितोष कुमार