Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. साथ ही आगजनी करते हुए जमकर बवाल काटा. इस दौरान करीब तीन घंटे तक यातायात व्यवस्था ठप रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दरअसल, सहरसा के बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में हुए मारपीट के दौरान इलाजरत 48 वर्षीय महिला की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया. महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क पर आगजनी करते हुए जमकर बवाल काटा. इस दौरान करीब तीन घंटे तक सोनवर्षा-बनमा- सिमरी बख्तियारपुर मुख्य सड़क जामकर दिया और पुलिस प्रसासन के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. 


ये भी पढ़ें:तारकेश्वर प्रसाद ने दी तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई, कहा-उम्मीद है सकरात्मक काम करेंगे


मृतक महिला का नाम सुशीला देवी बताया जाता है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है बीते 5 नवम्बर को बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के सुगमा वार्ड नम्बर - 4 में विवादित ज़मीन में दूसरे पक्ष के शुशील पासवान, राहुल पासवान, राजीव पासवान सहित पूरा परिवार जबरन खेत जोत रहा था जिसका विरोध करने पर सुशीला देवी को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था, जिसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला सुशीला देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई. 


ये भी पढ़ें: CO ने युवक को मारा थप्पड़, फटा कान का पर्दा, लगाया 70 हजार रुपये घूस लेने का आरोप


इधर, मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है. हालांकि, सड़क जाम और हंगामा की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पहुंची. पुलिस ने जाम हटवाया. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. साथ ही पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


रिपोर्ट: विशाल कुमार