आर्थिक सर्वेक्षण में प्रतिक्रिया देते हुए तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण में कहीं ना कहीं विसंगति रही है जिस कारण से समाज के आती पिछड़े वर्ग को बड़ी संख्या में संभ्रांत दिखाया गया है और संभ्रांत माने जाने वाले समाज के बड़े प्रतिशत को गरीबी रेखा के नीचे दिखाया जा रहा है.
Trending Photos
Patna: RJD नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज 34 वर्ष के हो जाएंगे. इसी कड़ी में अब राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी है और कहा है कि तेजस्वी यादव शतायु हो और बिहार के लिए सकारात्मक काम करें, यही उम्मीद है.
CM नीतीश पर बोला हमला
वहीं, तारकेश्वर प्रसाद रे मुख्यमंत्री के सदन में दिए गए बयान और उसके बाद खेद जताने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के खेद जताने और दुख जताने से इस तरह की बात कतई हल नहीं होगी. तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजनीतिक जीवन में बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की है लेकिन उन्होंने अपने एक बयान से उन तमाम उपलब्धियां को धो डाला है.
वहीं, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के आंदोलन पर तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि यह भी आश्चर्य की बात है कि लोकतांत्रिक देश में जब महिलाएं अपने हक को लेकर आंदोलन कर रही हैं तो ऐसी स्थिति में राज्य सरकार की तरफ से किसी भी तरह का संवाद स्थापित नहीं किया जा रहा है.
आर्थिक सर्वेक्षण में प्रतिक्रिया देते हुए तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण में कहीं ना कहीं विसंगति रही है जिस कारण से समाज के आती पिछड़े वर्ग को बड़ी संख्या में संभ्रांत दिखाया गया है और संभ्रांत माने जाने वाले समाज के बड़े प्रतिशत को गरीबी रेखा के नीचे दिखाया जा रहा है.
इससे पहले भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धर्मशिला गुप्ता ने भी नीतीश कुमार निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि सीएम मेमोरी लॉस तो पहले ही खो चुके थे, अब मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं. उन्हें अब इस्तीफा देना ही होगा. सीएम पर अब संगत का असर साफ दिखाई दे रहा है. प्रेस वार्ता को विधायक गायत्री देवी, निशा सिंह, कविता पासवान, कुसुम देवी और अरुणा देवी ने भी संबोधित किया.
(इनपुट आईएएनएस के साथ)