बारिश शुरू हुई भी नहीं...मारपीट चालू! जानें पूरी घटना
सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पूरब वार्ड नंबर 9 में एक घर के आंगन में जमे बरसात के पानी की निकासी को लेकर आपस में विवाद शुरू हो गया. विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया.
Rain In Supaul : बिहार में भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को बारिश हुई. बरसात की वजह से कुछ जगहों पर पानी भर गया. पानी भरने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. तेज बारिश होने की वजह से गांव और शहरों की गलियों में पानी भर गया, क्योंकि पानी निकासी की व्यवस्था अच्छी नहीं है. इस बीच बरसात के पानी के निकासी को लेकर सुपौल (Rain In Supaul) में मारपीट का मामला सामने आया.
पानी निकासी को लेकर मारपीट
दरअसल, सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पूरब वार्ड नंबर 9 में एक घर के आंगन में जमे बरसात के पानी की निकासी को लेकर आपस में विवाद शुरू हो गया. विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. मारपीट की इस घटना में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए. सभी लोगों को जख्मी अवस्था में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. आलोक राज की निगरानी में सभी जख्मियों का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :बिहार में बदमाशों की बहार! भागलपुर में हत्या, तो सीवान में लूट से सनसनी
मारपीट में कई लोग घायल
घटना के संबंध घायलों ने बताया कि आंगन में बरसात का पानी जमा था उसकी निकासी के लिए रास्ता बना रहे थे. इसी के चलते आपस में विवाद शुरू हो गया, जो मारपीट में तब्दील हो गया. जिसमें हम सब जख्मी हुए हैं. इस मारपीट की घटना में स्थानीय निवासी महेश्वरी यादव का 40 वर्षीय पुत्र पवन यादव, महेश्वरी यादव की 60 वर्षीय पत्नी रजनी देवी और लालमोहन यादव घायल हो गए. वहीं, डॉ.आलोक राज ने बताया कि मानगंज में मारपीट के जख्मी तीन लोग यहां आए हैं, जिसका इलाज चल रहा है. इस घटना को देखकर कहा जा सकता है कि बिहार में बारिश अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुई की मारपीट शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें : भागलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, डीएसपी ने कही ये बात