Jamshedpur News: जमशेदपुर के बागबेड़ा में 2 मई, 2024 दिन गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर फायरिंग की. इसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं. तीनों को इलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी खतरे से बाहर हैं
सिद्धो-कान्हू मैदान स्थित गणेश नगर के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और विजय कुमार उर्फ मोनू के घर में घुसकर गोलियां बरसाने लगे. मोनू को पेट और हाथ में गोली लगी है. पड़ोस की महिला ललिता देवी के पैर और एक अन्य व्यक्ति अनिल साहू के हाथ में गोली लगी है. सभी खतरे से बाहर हैं.


​यह भी पढ़ें:लखीसराय में RJD को वोट करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, शराब पीकर मांग रहा था वोट


जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया
बताया जा रहा है कि किसी जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद जमशेदपुर के सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत पहुंचे.


यह भी पढ़ें:Viral Video: छपरा में इंसानियत हुई शर्मसार! बुजुर्ग को पीटने का वीडियो वायरल


पुलिस ने मौके से 4 खोखे भी बरामद किए 
पुलिस ने मौके से 4 खोखे भी बरामद किए हैं. फायरिंग का शक कन्हैया सिंह पर जताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस मोनू से पूछताछ कर रही है. घटना के बारे में घरवाले बता रहे हैं कि मोनू घर के बाहर खड़ा होकर दीवार पर प्लास्टर करने वाले मिस्त्री से बात कर रहा था. उसी दौरान चार अपराधी आए और गोलियां चलाने लगे.


इनपुट: आईएएनएस