बेगूसराय के जेलगेट के समीप दिनदहाड़े हुई गोलीबारी, एक युवक जख्मी
बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र में कुख्यात के बाद अब छुटभैये बदमाश भी टाउन पीएस की पुलिस को आंख दिखाने लगे हैं. पुलिस की सुस्ती का आलम यह कि छुटभैया बदमाश भी बेखौफ हो गये हैं. इसी का नतीजा है कि जेलगेट के समीप गुरुवार को दिनदहाड़े दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, उसके बाद गोलीबारी हो गई.
बेगूसराय : बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र में कुख्यात के बाद अब छुटभैये बदमाश भी टाउन पीएस की पुलिस को आंख दिखाने लगे हैं. पुलिस की सुस्ती का आलम यह कि छुटभैया बदमाश भी बेखौफ हो गये हैं. इसी का नतीजा है कि जेलगेट के समीप गुरुवार को दिनदहाड़े दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, उसके बाद गोलीबारी हो गई. इसमें रामचंद्र महतो का पुत्र 20 वर्षीय राजा कुमार को बांये पैर में गोली लग गई. जिसमें वह जख्मी हो गया, लेकिन पुलिस को इस घटना का पता नहीं चला.
स्थानीय लोगों ने दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
घटना के बाद खून से लथपथ हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी राजा कुमार नगर थाना के पोखड़िया वार्ड- 36 मोहल्ला का रहने वाला है. गोली से जख्मी होने की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दो बदमाशों को पकड़कर धुनाई कर दी व पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में मुंगेरीगंज मोहल्ला का रहने वाला सुनील कुमार व दूसरा करण महतो है.
दो गुटों के बीच मारपीट में चली गोली
इलाज कराने के बाद जख्मी नगर थाना पहुंचकर राजा कुमार ने पुलिस को बताया कि जेल गेट के समीप दो गुटों के बीच मारपीट चल रही थी. सभी शराब पीये हुए थे. वहां भीड़ जमा थी. उनके पिताजी की वहां चाय की दुकान है. वह भी दुकान जाने के दौरान भीड़ में गया था कि एक ने अपने कमर से पिस्तौल निकाला. जैसे ही पिस्तौल निकाला कि गोली चल गयी व उसके पैर में जा लगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो बदमाशों को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. मामले की जांच की जा रही है.
पति ने मोबाइल मांगने से नाराज होकर पहले पत्नी को पीटा, फिर मोबाइल देने वाली लड़की की कर दी पिटाई
बेगूसराय में एक पति ने पड़ोसी से मोबाइल मांग कर बात करने से नाराज होकर पहले पत्नी की पिटाई की फिर बाद में मोबाइल देने वाली लड़की की पिटाई करते हुए उसकी मां को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा भर्रा गांव की है.
ये भी पढ़ें- पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा न मिलने पर सियासत, बना नाक का सवाल
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सतीश शर्मा की पुत्री चांदनी कुमारी से उसके पड़ोसी दिनेश शर्मा की पत्नी किसी से बात करने के लिए मोबाइल फोन मांगा. चांदनी कुमारी ने दिनेश शर्मा पत्नी को मोबाइल फोन बात करने के लिए दिया. इसी दौरान दिनेश शर्मा घर आ गए और पत्नी से पूछा कि मोबाइल फोन किसका है तो दिनेश शर्मा की पत्नी ने बताया कि पड़ोसी चांदनी की मोबाइल है यह सुनकर दिनेश शर्मा आग बबूला हो गए और पत्नी के साथ साथ चांदनी कुमारी की पिटाई करने लगे. हल्ला सुनकर चांदनी कुमारी की मां लक्ष्मी देवी जब बीच-बचाव करने लगी इसी दौरान दिनेश शर्मा ने लक्ष्मी देवी को चाकू मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. शोर-शराबा होने पर स्थानीय लोगों ने लक्ष्मी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.