Bihar Crime News: बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, इस घटना में दो राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल की है. दूसरी ओर नालंदा के सिलाव थाना इलाके के जिंदा बिगहा गांव में जमीनी विवाद में संघर्ष देखने को मिला. बताया जा रहा कि गोली लगने से विंदा यादव और ज्ञानती देवी जख्मी हो गई है. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बेगूसराय में हुई मारपीट में दो राहगीरों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित कैलाश यादव और कृष्ण सिंह ने आरोप लगाया है कि बरियारपुर ढाला के समीप रामानुज सिंह और अन्य लोगों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो रही थी. इसी दौरान में रामानुज सिंह के गुर्गों ने कैलाश यादव नामक राहगीर के साथ मारपीट की. जब छुड़ाने के लिए कृष्ण सिंह वहां पहुंचे तो तकरीबन 20 से 25 की संख्या में लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. 


ये भी पढ़ें- Buxar: बिहार पुलिस की जीप ने 4 लोगों को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों का बवाल


पीड़ित लोगों ने मुफस्सिल थाने में आरोपियों के विरुद्ध लिखित रूप से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उधर नालंदा वाली घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव के ही दिनेश यादव और विंदा यादव के बिच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. इसको लेकर शनिवार (11 नवंबर) को भी विवाद हुआ. गांव के ही दिनेश यादव ने अपने गुर्गे को हथियार लेकर बुलाया फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा, जिसमें विंदा यादव को गोली लगी है.