फारबिसगंज: फारबिसगंज में सीमा शुल्क के अधिकारियों को अवैध सिगरेट की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. सीमा शुल्क (पी) प्रभाग फारबिसगंज के अधिकारियों ने 14 डिब्बों में रखे तीसरे देश के विन ब्रांड सिगरेट के 1,40,000 स्टिक के अवैध आयात को जब्त कर लिया है. जब्त किए प्रत्येक डिब्बे में 50 बक्से हैं और प्रत्येक डिब्बे में 10 सिगरेट के पैकेट हैं. सिगरेट तस्करों के खिलाफ सीमा शुल्क विभाग की ये बड़ी कार्रवाई है. बता दें कि फारबिसगंज में त्योहारों को देखते हुए ज्यादा चौकसी बरती जा रही है. प्रशासन को ये सफलता इसी दौरान मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि यूपी नंबर वाले एक बांस लदे ट्रक UP21CT/5688 से 20 छड़ें [14x50x10x20 =1,40,000 छड़ें] बरामद की गई हैं. जिनकी कीमत 14 लाख रुपये है और सभी सामान (बांस और सिगरेट) और वाहन की कुल कीमत रु. 42 लाख 43 हजार 120  का है. सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 7, 11, 46, 47 के उल्लंघन के लिए नरपतगंज पुलिस स्टेशन, अररिया, बिहार की बिहार पुलिस की सहायता से सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यूनिट केस नंबर 63/सीयूएस/जब्ती/डीपीयू/एफबीजी/2024-25 दिनांक 24.10.2.24 के तहत, जांच प्रक्रियाधीन है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Chunav 2024: संजय सेठ ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- हेमंत सोरेन और कांग्रेस ने ठगने का काम किया


बता दें कि भारतीय सीमा शुल्क भारत में सिगरेट की अवैध तस्करी से निपटने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. फारबिसगंज सीमा शुल्क निवारक आयुक्तालय के अधिकारियों ने विशिष्ट खुफिया जानकारी होने पर तीसरे देश से अवैध सिगरेट के निर्यात को पकड़ा. विभाग फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!