Hulas Pandey Son Death: चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के पूर्व MLC हुलास पांडेय के बेटे की मौत की गुत्थी अब सुलझ चुकी है. शुक्रवार (4 अगस्त) की सुबह खबर आई थी कि पूर्व MLC हुलास पांडेय के बड़े बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद हड़कंप मच गया था. हालांकि, अब खबर मिल रही है कि पूर्व एमएलसी के बेटे की मौत गोली लगने से नहीं हुई है. अस्पताल की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार हुलास पांडेय के बेटे की बाथरूम में गिरकर मौत हुई है. सिर में चोट लगी थी. जानकारी के मुताबिक, शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अब पूर्व एमएलसी पांडेय ने थाने में लिखित आवेदन देकर बाथरूम में गिरने की वजह से बेटे की मौत होने की बात कही है. इसके साथ ही परिचितों को छोड़कर अन्य लोगों और मीडिया के लिए घर का दरवाजा बंद कर दिया गया है. पुलिस भी इस मामले में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दे रही है. जानकारी के मुताबिक, हुलास पांडेय का 15 वर्षीय बेटा अक्षत तेज शुक्रवार (4 अगस्त) की सुबह बॉथरूम में गिर गया था. जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई थी.


ये भी पढ़ें- Bihar: ऑनर किलिंग में 7 महीने की गर्भवती महिला की हत्या, ससुरालवालों ने भाई पर ही लगाया आरोप


परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. शुरू में इसे आत्महत्या बताया गया था और कहा गया था कि उसने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. यह भी बताया गया था कि घटना में जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया गया, वह लाइसेंसी है. लेकिन अब अस्पताल ने मौत की वजह साफ कर दी है. मेडिकल रिपोर्ट में ब्रेन हेमरेज से मौत की बात सामने आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई थी.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अख्तरुल इमाम बोले, बिहार में मुसलमान सुरक्षित नहीं, बचौल ने कहा-जहां 30 फीसद मुस्लिम वहां हिंदू खतरे में


बता दें कि हुलास पांडेय लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के करीबी हैं. वह बक्सर से विधान परिषद के सदस्य चुने गए थे. तरारी से विधायक रहे बाहुबली सुनील पांडेय उनके भाई हैं. हुलास पांडेय की छवि बाहुबली नेता की है. उनके घर से एनआईए ने छापेमारी कर एके-47 के साथ 45 लाख नकदी और डेढ़ किलो सोना जब्त किया था. इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया था.