Delhi School Threat: दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में द्वारका इलाके के एक निजी स्कूल को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया
Trending Photos
Delhi School Threat: दिल्ली में एक बार फिर मिली स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी : दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में द्वारका इलाके के एक निजी स्कूल को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया. इसकी सूचना मिलने पर डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक टीम मौके पर पहुंची और स्कूल के हर हिस्से की जांच की.
ऑनलाइन कक्षाएं
धमकी मिलने के कारण, विद्यालय ने कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में ट्रांसफर कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ स्कूल परिसर की जांच कर रही है. यह धमकी इस हफ्ते दी गई दूसरी घटना है. इससे पहले, 17 दिसंबर को दक्षिणी जिले के इंडियन पब्लिक स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में तीन दिन पड़ेगा भीषण कोहरा, आखिर सप्ताह में बारिश का अनुमान
स्कूल को इ-मेल के जरिए मिली धमकी
धमकी मिलने पर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया गया. दमकल विभाग के कर्मचारी, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और स्कूल के हर हिस्से की जांच की. हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस के मुताबिक, स्कूल को सुबह ई-मेल के जरिए धमकी मिली थी. विद्यालय प्रबंधन ने तुरंत पुलिस और अन्य संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना दी.
धमकियों का सिलसिला
स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल भेजने की शुरुआत नौ दिसंबर से हुई थी, जब 44 स्कूलों को ई-मेल मिले थे. इसके बाद लगातार कई स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिलती रही हैं. कुल मिलाकर, यह सिलसिला रुकता हुआ नजर नहीं आ रहा है.