Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाकर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व सरपंच सर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष को गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने करीब आधा दर्जन गोली मारकर पूर्व सरपंच की हत्या की है. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है.
मुजफ्फरपुर: Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व सरपंच सर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष को गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने करीब आधा दर्जन गोली मारकर पूर्व सरपंच की हत्या की है. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद अफरा-तफरी की माहौल उत्पन्न हो गई. सूचना के बाद एडिशनल एसपी शहरियार अख्तर मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मृतक जिले के रामपुर हरी थाना क्षेत्र के कोइली पंचायत के पूर्व सरपंच और मीनापुर प्रखंड के राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार था. जिसे लकड़ी दिखाने के बहाने फोन कर घर से बुलाकर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने आधा दर्जन गोली मार हत्या कर दी. जिसकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हत्या की सूचना मिलते ही गांव में दहशत फैल गई. मृतक मनोज कुमार कोइली पंचायत के वर्ष 2016 से 2021 तक सरपंच रह चुके हैं. इसके साथ ही वर्तमान में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष भी थे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार पुलिस के डीएसपी रंजन कुमार ने पेश की मानवता की मिसाल, घायल बच्चे को पहुंचाया अस्पताल
अभी वह लकड़ी का कारोबार करते थे. घटना गांव से ही सटे चक्की ढाब की बताई जा रही हैं. जो सीतामढ़ी के महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र में पड़ता हैअपराधी ने फोन कर उन्हें वहां बुलाया और फिर गोली मार कर फरार हो गए. गोली मारने की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
मृतक के भाई राम सकल प्रसाद ने बताया कि मनोज लकड़ी का काम करता था और प्लाई वुड का कारखाना चलाता था. अक्सर लकड़ी के लिए अगल बगल के इलाके में आना जाना लगा रहता था. आज किसी ने मोबाइल पर फोन कर लकड़ी दिखाने के लिए चक्की ढाब बुलाया और वहीं पर गोली मार कर हत्या कर दी. जब तक परिजनों वहां पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि रामपुर हरि थाना क्षेत्र के खरहर गांव के पूर्व सरपंच को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. लेकिन गोली सीतामढ़ी जिला के महिंदवाड़ा थाना इलाके में मारी गई है. वहां की पुलिस को सूचित कर दिया गया है. घटनास्थल सीतामढ़ी जिले के महिंदवाड़ा थाने इलाके में पर रहा है, जहां गोली मारी गई है. इसलिए केस वही दर्ज होगा. वैसे मृतक मुजफ्फरपुर इलाके के रहने वाले हैं.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!