मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं, पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया हैं. दरअसल, बीते 13 दिसंबर को मिठनपुरा थाना क्षेत्र में बगलामुखी मंदिर के पीछे आकाश बंका के घर में ताला तोड़कर भारी मात्रा में ज्वेलरी की चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ़्तार किया हैं. इनके पास से 20 लाख 85 हजार 7 सौ रुपये भी बरामद किये गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस चोरी में एक मास्टर माइंड नितिन कुमार को भी पकड़ा गया है जो इस चोरी का मास्टरमाइंड है और घरों में चोरी के दोरान ज्वेलरी की चोरी करके इसको गलाकर बेचने का काम करता था और खुद एक ज्वेलरी शॉप का मालिक भी है. पकड़े गए अन्य सदस्य भी शातिर चोर हैं जो अलग-अलग जगह पर जाकर चोरी की गई ज्वेलरी को बेचने का काम करते थे. इसके बाद से मुजफ्फरपुर की पुलिस की एक टीम बनाई गई है और उस विशेष टीम ने इस मामले का खुलासा किया है. जिसमे 5 शातिर को पकड़ा गया है जिसके पास से 20.85 लाख रुपए बरामद किए गए हैं.


सिटी एसपी अरविन्द प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 13 दिसम्बर को आकाश बंका के घर से ताला तोड़कर तीन पीस सोने का कड़ा, 6 पीस सोने के कंगन, 10 सोने की चेन, 3 सोने के ब्रेसलेट, हीरे का सेट सहित लाखों के जेवर की चोरी हुई थी, पुलिस में मामले में तीन बदमाश को गिरफ्तार किया. वहीं एक लाइनर और एक सुनार जो इनके गहने गलाकार मार्केट में बेचता था, उसे भी गिरफ़्तार किया हैं. इनके पास से 20 लाख 85 हजार रुपये बरामद किये गए हैं, जो उन ज्वलरी को बेचकर रखें गये थे.


इनपुट- मणितोष कुमार


ये भी पढ़िए-  Aaj Ka Rashifal 24 December 2023: इन चार राशियों का सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य, मेष और मिथुन राशि वाले जानें अपना हाल