शर्मनाक : धनबाद में कब्र से युवती का शव निकालकर दुष्कर्म, दो लोग हिरासत में लिए गए
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां आरोप है एक युवती के शव को कब्र से निकालकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है.
धनबाद: झारखंड के धनबाद में दो युवकों ने कब्र से एक लड़की का शव निकालकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.आक्रोशित लोग दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित लोगों का दो टूक कहना है कि जब तक दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक उनका रोष थमने वाला नहीं है, लेकिन पुलिस ने सभी लोगों को समझा बुझा कर उन्हें घर भेज दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को आश्वस्त किया है कि इस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना पर एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि राजगंज थाने में स्थित कब्र के साथ छेड़छाड़ की गई है. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे. वहां जाकर हमें देखने को मिला कि एक कब्र के ऊपर से मिट्टी थोड़ा हटाया गया है. शव कब्र के अंदर ही थी. आरोप है कि शव के साथ छेड़छाड़ की गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल, दोनों से पूछताछ जारी है. दोनों आरोपियों की मनोवैज्ञानिक स्थिति को भी समझने की कोशिश की जा रही है.” बता दें कि इससे पहले धनबाद में आदिवासी युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया था. युवती का शव उसी के घर में मिला था. तब आशंका जताई गई थी कि उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. घटना के वक्त युवती घर में अकेली थी. उसका माता-पिता काम पर गए हुए थे.
इनपुट- आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!