Bihar Crime: ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई थी दुल्हन, पुलिसवाले ने मारी गोली, हालत गंभीर
थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि गोली चलाने वाले युवक की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है, जो पटना पुलिस में बताया जा रहा है.
Bihar Crime News: बिहार के मुंगेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक पुलिसकर्मी पर ही एक लड़की को गोली मारने का आरोप लगा है. रक्षक के भक्षक बनने के मामले से पूरे जिले में दहशत का माहौल है. घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. दरअसल, मुंगेर में रविवार (21 मई) को एक लड़की अपनी शादी के लिए जावेद हबीब सैलून चेयर ब्यूटी पॉर्लर में अपनी शादी के लिए तैयार होने गई थी. इसी दौरान उसे एक युवक ने गोली मार दी.
इस घटना को कोतवाली थाना के अंतर्गत वाटर वर्क्स के करीब स्थित जावेद हबीब सैलून चेयर ब्यूटी पॉर्लर में अंजाम दिया गया. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत मच गई. इस दौरान आरोपी ने खुद को भी शूट करने का प्रयास किया लेकिन गोली चलाते वक्त पिस्तौल हाथ से छूटकर नीचे गिर गया था. घटना के बाद लोगों ने आरोपी को धर-दबोचा था लेकिन किसी तरह से भाग निकलने में कामयाब रहा.
आरोपी की पहचान अमन कुमार, पुत्र- बलराम सिंह, निवासी- महेशपुर गांव के रूप में हुई है, जो पटना पुलिस में बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उसका लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था लेकिन अब लड़की किसी और से शादी करने जा रही थी. इसी बात से नाराज होकर उसने लड़की को ब्यूटी पॉर्लर में तैयार होते वक्त गोली मार दी.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: मोतिहारी में मौलाना पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, डेढ़ साल तक करता रहा यौन शोषण!
गोली लड़की के बाएं साइड कंधे के पीछे से लगते हुए दाहिने साइड सीने से निकल गई. गंभीर रूप से घायल लड़की को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया है. वहीं कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि गोली चलाने वाले युवक की पहचान हो चुकी है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसको गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.