पटना:Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का बेखौफ अंदाज लगातार जारी है. इसका असर बिहार की राजधानी पटना में भी देखने को मिलता है. अपराधी आए दिन राजधानी की सड़कों पर उत्पात मचाते रहते हैं. इस बीच पटना पुलिस लगातार ये दावा करती रहती है कि बिहार में अपराध और अपराधियों दोनों पर लगाम लगा लिया गया. दूसरी तरफ आलम ये है कि अपराधी दिन-दहाड़े किसी की भी गोली मारकर हत्या करने के बाद आसानी से फरार हो जा रहे है. इन सबके बीच एसएसपी, पटना राजीव मिश्रा ने पिछले एक महीने में हुए अपराध के बारे में जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राजधानी पटना में 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक हुए घटना का ग्राफ


31 जुलाई को निलेश मुखिया को मारी गई गोली, घायल। जगह पाटलिपुत्र कुर्जी मोड़ के पास पटना


30 जुलाई को मारी गई गोली, मौत, संतोष चौधरी, जगह खजेकला कला शमशान घाट


30 जुलाई को मारी गई गोली, घायल दिलीप पासवान, जगह नदौल स्टेशन पटना


29 जुलाई दो लोगों को मारी गई गोली। राजू गोप की मौत, राजू बौना घायल, जगह कदमकुआं


29 जुलाई को मारी गई गोली। जगनारायण राय घायल, जगह परसा बाजार पटना।


29 जुलाई, रोहित पांडे को गोली मारी गई, मौत। जगह बाढ़ पटना।


25 जुलाई, मंजीत सिंह को सिर में मारी गई गोली, मौत। जगह खुसरूपुर पटना।


24 जुलाई, मनोज राय को मारी गोली, मौत। जगह कदमकुआं पटना


14 जुलाई, मनीष कुमार को गोली मारी, मौत। जगह दानापुर


11 जुलाई, पंकज कुमार को मारी गई गोली, घायल। जगह बहादुरपुर पटना


10 जुलाई, शशि भूषण प्रसाद को सिर में मारी गई गोली, मौत। विष्णु को लगी गोली घायल। जगह पटना सिटी


9 जुलाई, सुनील साहू को मारी गई 7 गोली, मौत। जगह बिहटा।


9 जुलाई, रूकेश प्रसाद, रंजीत सिंह और रामवचन सिंह को मारी गई गोली, घायल। जगह फतुहा।


2 जुलाई श्रवण निषाद को रंगदारी में मछली नहीं देने पर मारी गई गोली, मौत। जगह कसहा दियारा मोकामा पटना


इनपुट: प्रकाश सिन्हा


ये भी पढ़ें- Business Tips: इन पेड़ों की खेती से कमाएं करोड़ों का मुनाफा, कम लागत से करें शुरुआत