Hair Smuggling: बिहार के मुजफ्फरपुर राजस्व खुफिया निदेशालय यानी DRI की टीम ने बुधवार (8 जनवरी) को बड़ी कार्रवाई करते हुए माधवपुर में भारत-नेपाल बॉर्डर से इंसानी बाल से लदे ट्रक को पकड़ा है. ट्रक में 1680 किलो इंसानी बाल लदे हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 
डीआरआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों मुर्शिदाबाद निवासी शेख अताउर रहमान, अब्दुल अजीम शेख के अलावा एक अन्य को गिरफ्तार भी किया है. इन तीनों द्वारा ये खेप तिरुपति से लाई गई थी और मुर्शिदाबाद के रास्ते नेपाल और चीन भेजने की तैयारी थी. इस मामले में बताया जा रहा है कि भारत मे इन कारोबारियों का एक सिंडिकेट है, जो इंसानी बालों का कलेक्शन कर अवैध रूप से विदेशों में भेजते हैं.


यह भी पढ़ें- Prashant Kishor Vanity Van: 5 स्टार वैनिटी वैन के चक्कर में फंसते जा रहे प्रशांत किशोर, परिवहन विभाग की जांच में बड़े खुलासे


ट्रक में इंसानी बाल लादकर हो रही थी तस्करी 
डीआरआई की टीम के अधिकारियों ने इंसानी बाल से लदे ट्रक को उस समय पकड़ा, जब ट्रक मधुबनी के माधवपुर सीमा पार कर रहा था. डीआरआई को इस बारे में पहले से सूचना मिल गई थी कि एक ट्रक में इंसानी बाल लादकर तस्करी की जा रही है. सूचना के बाद डीआरआई की टीम अलर्ट हो गई और बताए गए रास्ते पर आशंकावश एक ट्रक को रोका.


इस मामले में डीआरआई अधिकारियों का कहना था कि इंसानी बालों को इस तरह छिपाया गया था कि उनका पता लगाना मुश्किल था. इंसानी बालों को बोरियों में भरकर छिपाया गया था.
इनपुट: मणितोष कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!