हाजीपुर में सावन की सोमवारी के बाद बाबा की दानपेटी उड़ा ले गए चोर
सोमवार की देर रात सुरियाना मंदिर के ग्रिल में लगे दानपेटी चोरो ने तोड़ा और दान राशि चुरा कर ले गए. बताया जा रहा है कि तकरीबन 25 से 30 हजार रुपये मंदिर की दानपेटी में थे. ऐसे में आस पास के लोग परेशान और चिंतित है. उनका कहना है कि मंदिर के दानपेटी में चोरी काफी निराशाजनक है.
पटनाः बिहार के हाजीपुर स्थित सुरियाना शिव मंदिर में सावन की सोमवारी के बाद देर रात भोले बाबा की दानपेटी लेकर चोर फरार हो गए. मंदिर से दानपेटी की सूचाना मंदिर संचालकों ने पुलिस को दी. पुलिस ने संचालकों की शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.
सावन के पहले दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
सुरियाना शिव मंदिर में सावन के पहले दिन सोमवार को लोगों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ी है. मंदिर में इतनी भीड़ थी कि उसके हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले दिन काफी संख्या में दान मिला होगा. इसके अलावा पिछले छः महीने की राशि भी उसी दानपेटी में ही थी, जिसे मंदिर निर्माण कार्य में लगाया जाना था.
दानपेटी में 30 हजार रुपये की थी मौजूदा राशि
सोमवार की देर रात सुरियाना मंदिर के ग्रिल में लगे दानपेटी चोरो ने तोड़ा और दान राशि चुरा कर ले गए. बताया जा रहा है कि तकरीबन 25 से 30 हजार रुपये मंदिर की दानपेटी में थे. ऐसे में आस पास के लोग परेशान और चिंतित है. उनका कहना है कि मंदिर के दानपेटी में चोरी काफी निराशाजनक है.
मंदिर में चोरी को लेकर लोगों में नाराजगी
स्थानीय निवासी मूनेश कुमार चौधरी ने कहा कि पुलिस की गस्ती पर भी आम जनता नाराज नजर आई. वैसे तो पुलिस मुख्य सड़कों पर गस्त करती नजर आ जाती है, लेकिन ऐसे कई मोहल्ले हैं जहां चोर बेफिक्र होकर चोरी की घटना को अंजाम दे जाते है. स्थानीय लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए लालगंज थाने में शिकायत दर्ज करने की बात कही है.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंदिर में चोरी को लेकर बड़े पैमाने पर छानबीन किया जा रहा है. पुलिस की एक टीम बनाई गई है. मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ लेंगी.
ये भी पढ़िए- पंचायत में शामिल होंगे बोकारो के 19 गांव, योजना समिति बैठक में लिया गया निर्णय