WhatsApp खोला तो रिसीव हुआ 10 लाख की रंगदारी का मैसेज, होटल मालिक की उड़ गई नींद
Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर में होटल संचालक से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. यह धमकी व्हाट्सएप पर आया है. धमकी के मैसेज में लिखा है कि पैसे नहीं दिया तो मार देंगे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना के मधौल स्थित एक लाइन होटल के संचालक विकास कुमार से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई है. साहेबगंज के कुख्यात अपराधी छोटू राणा के नाम पर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा गया है. जिसमें लिखा है कि रुपये नहीं देने पर गोली मारकर हत्या कर देंगे. इससे संचालक और उसका परिवार दहशत में है. उन्होंने तुर्की थाने में जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी का मैसेज आया है, उसके धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने मामला दर्ज कर जांच के लिए नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू अनिमेष चंद्र ज्ञानी के नेतृत्व में विशेष टीम बना दी है. टीम ने मामले में जांच शुरू कर दी है. कई संदिग्धों से पूछताछ टीम ने की.
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि छोटू राणा के नाम पर धमकी भरा मैसेज व्हाट्सएप होटल मालिक को आया है. मैसेज में लिखा गया है कि पैसा नहीं दोगे तो हत्या कर देंगे. एसपी विद्या सागर ने आगे बताया कि धमकी भरा मैसेज आने के बाद होटल संचालक ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. रंगदारी मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:बथानी टोला नरसंहार, अपहरण उद्योग और जंगलराज, जेडीयू क्यों याद दिला रही है?
बता दें कि होटल मालिक को छोटू राणा के नाम से मैसेज आया है, वह साहेबगंज का रहने वाला है. वहीं, डीआइयू की टीम सर्विलांस टीम की हैल्प से जिस नंबर से रंगदारी का मैसेज आया है, उसे ट्रेस करने में जुट गई.
यह भी पढ़ें:जल्द हो सकता है नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, BJP के 4 नए चेहरे होंगे शामिल!
रिपोर्ट: मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!