Muzaffarpur News: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. मगर, शराब अब घरों में मिल रही है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है. यहां पर एक पति-पत्नी ने घर से शराब की बिक्री कर रहे थे. पत्नी घर से विदेशी शराब की बोतल बेच रही थी तो पति ऑन डिमांड होम डिलीवरी कर रहा था, जब पुलिस को भनक लगी तो छापेमारी कर घर में जलावन के नीचे से भारी मात्रा शराब की कार्टून को बरामद किया. पुलिस ने इस कार्रवाई में मौके से पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बरूराज पुलिस को सूचना मिल रही थी की एक पति-पत्नी काफी दिनों से शराब का बिक्री कर रहा था. उसके बाद पुलिस थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच में एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है. बरामदगी के दौरान महिला के घर के बगल कि झोपड़ी बाली घर से 22 कार्टन से 191 लीटर शराब बरामद किया है. 


छापेमारी के दौरान महिला तस्कर पुलिस पदाधिकारी से उलझ गई. जिसमें मौका पाकर उसका पति शराब कारोबारी अशोक पटेल मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार महिला अशोक पटेल की पत्नी रिमा देवी है.


यह भी पढ़ें:कटिहार में आसमान से गिरा 'चमत्कारी' पत्थर, क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए


पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बरूराज थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि वार्ड नंबर पांच में कुछ लोग अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की.छापेमारी के दौरान गिरफ्तार महिला ने पूछताछ में बताया कि वह और उसका पति काफी समय से अवैध शराब का कारोबार कर रही है. महिला के बयान के आधार पर महिला और उसके फरार पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.


इनपुट: मणितोष कुमार


यह भी पढ़ें:अपने पितरों को मोक्ष दिलाने गया पहुंचे मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति, पिंडदान किया


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!