Gaya News: मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग ने गया पहुंचकर अपने पितरो का पिंडदान किया. इस दौरान उन्होंने फल्गु नदी में तर्पण भी किया.
Trending Photos
गया: मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग सोमवार को गया के विष्णुपद मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद वो देवघाट पहुंचे. जिसके बाद गयापाल पंडा के द्वारा पिंडदान का कार्य कराया गया. पूर्व राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग अपनी पत्नी के साथ अपने पितरों की आत्मशांति के लिए पिंडदान व श्राद्ध कर्म को पूरा किया. बता दें कि वर्ष 2012 से मई 2015 तक मॉरीशस के 5 वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था. उन्हें नैतिकनल असेंबली द्वारा मॉरीशस का राष्ट्रपति चुना गया था.
मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग ने इस दौरान फल्गु नदी के जल से तर्पण भी किया. स्थानीय गयापाल पंडा ने पूरे विधि-विधान के साथ राजकेश्वर पुरयाग के पूर्वजों के पिंडदान की प्रक्रिया संपन्न कराई. पंडा ने बताया कि मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग के द्वारा अपने पितरों के मोक्ष की कामना के साथ पिंडदान का कर्मकांड किया गया है. साथ ही मोक्षदायनी फल्गु नदी के जल से तर्पण कर्मकांड को किया गया है.
ये भी पढ़ें- 'मेरे घर में लाश पड़ी है...', नाबालिग की हत्या के आरोपी ने खुद ही पुलिस को दी खबर
इससे पहले राजकेश्वर पुरयाग सोमवार को सड़क मार्ग से वो बोधगया पहुंचे, जहां उन्होंने एक निजी होटल में विश्राम किया. इसके बाद पिंडदान कर्मकांड के गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे थे. जहां राजकेश्वर पुरयाग के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे. फिर पूरे विधि-विधान के साथ राजकेश्वर पुरयाग ने अपने पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान कर्मकांड किया.
इनपुट- पुरूषोत्तम कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!