मुजफ्फरपुर:  मुजफ्फरपुर शहर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके में बीते दिन एक तरफा प्रेम में पागल एक प्रेमी ने एक छात्रा के घर पर चढ़कर गाली गलौज करते हुए हवाई फायरिंग की. घटना को अंजाम देने के बाद प्रेम पागल युवक अपने एक अन्य साथी के साथ हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या है पूरा मामला


घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही काजीमोहम्मदपुर की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करते हुए घर मेनगेट के पास से दो खोखा बरामद किया. उसके बाद छात्रा के परिजन से बातचीत करने बाद पुलिस आरोपित युवक सौरभ कुमार के घर छापेमारी करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया और घर की तलासी लेते हुए चार डॉयगर (चाकू) बरामद किया है. साथ ही युवक के पास से जब्त मोबाइल में हथियार के साथ उसका तस्वीर मिला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.


पहले भी जा चुका है जेल


गिरफ्तार सौरभ पहले भी छेड़खानी के मामले में जेल जा चुका है और अब जब जेल से छूटकर आया तो प्रतिशोघ में छात्रा से बदला लेने के लिए वह अपने एक मित्र आदर्श कुमार के साथ मिलकर छात्रा के घर पर पहुंचा और दहशत फैलाने की नियत से फायरिंग करते हुए वहां से निकल गया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व एकतरफा प्रेम में पागल सौरभ ने छात्रा के साथ अक्सर छेड़खानी करता था. उसके बाद छात्रा के परिजनों के शिकायत पर आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और अब वह बेल पर जेल से छूटकर आया है.


 



भेजा गया जेल


पूरे मामले पर डीएसपी नगर राघव दयाल ने बताया कि एक छात्रा के घर पर फायरिंग करने के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है,जिसके घर से तलाशी लेने के दौरान चार चाकू को बरामद किया गया है और गिरफ्तार युवक जिस छात्रा के घर पर फायरिंग किया है उसी छात्रा के साथ एक तरफा प्रेम के कारण छेड़खानी करने के मामले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.