Bihar News: शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 महिला समेत 10 लोग गिरफ्तार
शराब की तस्करी को रोकने के लिए उत्पाद विभाग की टीम ने जहानाबाद में विशेष अभियान चलाया है. जिसमें तीन शराब तस्कर महिलाओं के साथ दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Jehanabad: बिहार के जहानाबाद में शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन महिला शराब कारोबारियों समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में जाबा महुआ को भी नष्ट किया गया.
शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी जारी
दरअसल बिहार में लम्बे समय से शराबबंदी कानून लागू है. शराब तस्करों के खिलाफ प्रशासन लम्बे समय से कार्रवाई में जुटा है और लगातार छापेमारी की जा रही है. पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान गई थी. इसके अलावा कई लोगों की आंखों की रोशनी भी जा चुकी है. इन सभी हालातों के बाद भी राज्य में शराब की तस्करी लगातार जारी है.
तीन महिला समेत 10 गिरफ्तार
शराब की तस्करी को रोकने के लिए उत्पाद विभाग की टीम ने जहानाबाद में विशेष अभियान चलाया है. जिसमें तीन शराब तस्कर महिलाओं के साथ दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर सघन छापेमारी की गई थी. जिले के विभिन्न गांव नईमा, नादियावां, मननपुर, बंधुगंज और शहर राजा बाजार में छापेमारी कर तीन महिला कारोबारी और सात शराबियों को गिरफ्तार किया गया है.
मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा. बता दें कि इससे पहले भी उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 12 शराबियों को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए छह साल से अधिक हो गए हैं. उसके बावजूद शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है.