Jharkhand Cyber Crime: ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर मेडिकल संचालक से 70 हजार रुपये की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
Jharkhand Cyber Crime: झारखंड में इन दिनों साइबर ठगी करने वाले नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला झारखंड के पाकुड़ से सामने आ रहा है. जहां साइबर ठगों ने एक मेडिकल संचालक को फर्जी मैसेज कर उनसे 70 हजार रुपये की ठगी की गई है.
पाकुड़ः Jharkhand Cyber Crime: झारखंड में इन दिनों साइबर ठगी करने वाले नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला झारखंड के पाकुड़ से सामने आ रहा है. साइबर ठगी करने का मामला पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोड़ाई गांव का है.
ठगों ने फर्जी मैसेज कर की 70 हजार रुपये की ठगी
साइबर ठगों ने एक मेडिकल संचालक को फर्जी मैसेज कर उनसे 70 हजार रुपये की ठगी की गई है. बताया जा रहा है कि दवा लेने के लिए ठगों ने मेडिकल संचालक को फोन किया था. उसके बाद मेडिकल संचालक मे दवा पैक कर 3100 का बिल व्हाट्सएप पर भेज दिया. जिसके बाद मेडिकल संचालक को 13 हजार भेजे फिर 20-20 हजार करके तीन बार पेमेंट का मैसेज किया.
मेडिकल संचालक ने की लिखित शिकायत
इस मैसेज के बाद ठगों ने मेडिकल संचालक से 70 हजार रुपये फोन पे पर डलवा लिये. उसके बाद जब मेडिकल संचालक ने अपना अकाउंट चेक किया तो उसने देखा कि उसके अकाउंट में पैसे आए ही नहीं है और उसके साथ कुछ गड़बड़ हुई है. तब मेडिकल संचालक को समझ आया कि किसी ने उसके साथ फ्रॉड किया हैं. फिलहाल मामले को लेकर मेडिकल संचालक ने हिरणपुर थाना में लिखित शिकायत की है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि साइबर अपराधियों से बचने के लिए पुलिस बीच-बीच में जागरूकता अभियान भी चलाती रहती है. इसके साथ ही पुलिस ने हाल ही में 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से कई सामान भी जब्त किया था.
इनपुट-सोहन प्रमाणिक
यह भी पढ़ें- Dhiraj Sahu: नोटों का पहाड़ के बाद सोना-चांदी का खजाना, 8वें दिन IT अधिकारियों को मिले अहम डॉक्यूमेंट