Jharkhand Land Scam: झारखंड में जमीन की हेराफेरी और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में झारखंड के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार (11 सितंबर) को राजधानी रांची में छापा मारा. इस दौरान एसीबी अधिकारियों ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के रांची, हजारीबाग, गिरिडीह और चाईबासा में कई ठिकानों पर लगातार 8 से 9 घंटे तक छापेमारी की. इसके बाद एसीबी ने हजारीबाग के एसडीओ शैलेश कुमार और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के नोवामुंडी के अंचल अधिकारी मनोज कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इन दोनों को रांची लाया जा रहा है. खास बात यह है कि ये दोनों अधिकारी रांची के बड़गाईं अंचल के बहुचर्चित जमीन घोटाले में ईडी के गवाह रहे हैं. ईडी ने इसी घोटाले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसीबी ने बुधवार सुबह दोनों अधिकारियों और उनके परिवार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी थी. हजारीबाग के एसडीओ शैलेश कुमार के सरकारी कार्यालय एवं आवास के अलावा गिरिडीह में उनके पिता उदय शंकर प्रसाद और भाई रिंकू सिन्हा के आवास की तलाशी दोपहर तीन बजे तक जारी रही. इसके बाद उनसे पूछताछ भी हुई. इसी तरह नोवामुंडी अंचल कार्यालय और सीओ मनोज कुमार के अस्थायी आवास और उनके रांची स्थित आवास पर भी घंटों तलाशी ली गई. इस छापेमारी में एसीबी के 60 से भी ज्यादा अफसर और पुलिसकर्मी लगाए गए थे. ये दोनों अफसर रांची के बड़गाईं अंचल में सीओ के रूप में पोस्टेड रहे हैं.


ये भी पढ़ें- झारखंड में BJP को अपनों से खतरा! बिहार NDA का हर दल यहां लड़ना चाहता है चुनाव


एसीबी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि भ्रष्टाचार के मामले में राज्य सरकार से जांच का आदेश मिलने के बाद एसीबी ने बड़गाईं अंचल के पूर्व सीओ मनोज कुमार और शैलेश कुमार के खिलाफ जांच शुरू की है. एसीबी ने कोर्ट को इस मामले में विधिवत सूचना देकर जांच आगे बढ़ाई है. जांच के दौरान बड़गाई के पूर्व सीओ मनोज कुमार और शैलेश कुमार के खिलाफ साक्ष्य मिले, जबकि और साक्ष्य जुटाने के उद्देश्य से एसीबी ने कोर्ट से वारंट लिया. इसके बाद इन अधिकारियों के पोस्टिंग वाले कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी की गई.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!