Jharkhand News: पश्चिम बंगाल से अपहृत युवक को जामताड़ा पुलिस ने 2 घंटे में किया बरामद
Jharkhand News: जामताड़ा पुलिस ने महज 2 घंटे में एक अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है.
जामताड़ा: Jharkhand News: जामताड़ा पुलिस ने महज 2 घंटे में एक अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है. घटना सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के सालानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोनडिगी की है.
बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम में किशन गोराई नामक यह युवक अपने बेटी को स्कूल से लाने जा रहा था इसी क्रम में 11 बजे के आसपास उसका अपहरण हो गया. अपहरणकर्ता उसे अपहृत कर जामताड़ा थाना क्षेत्र के बिरगांव श्यामपुर इलाके में ले आए. इसके बाद युवक की पत्नी से अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: राजद नेता की फिसली जुबान, महिला आरक्षण पर बोलने लगे अनाप-शनाप
घटना की सूचना जामताड़ा पुलिस को दी गई इसके बाद जामताड़ा पुलिस हरकत में आई. पुलिस को सूचना मिलने के 2 घंटे के बाद जामताड़ा पुलिस की मुस्तैदी से युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया है. अपहृत युवक ने बताया कि उसे एक चार पहिया वाहन से लाया गया था. उसके अपहरण में चार लोग शामिल थे.
ये भी पढ़ें- लोकसभा सीटों पर दावा, नीतीश सरकार में मंत्री पद की मांग, क्या है कांग्रेस की मंशा?
अपहृत युवक ने बताया कि बाद में अन्य दो युवक वहां पहुंचे हुए थे. घटना की जानकारी देते हुए जामताड़ा पुलिस ने बताया कि युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया है. वहीं एक चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है. बरामद युवक को बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है.