Jharkhand News: रांची और हजारीबाग में 2.41 करोड़ की अफीम बरामद, 29 लाख रुपए जब्त
Jharkhand News: झारखंड पुलिस ने शुक्रवार को रांची शहर और हजारीबाग जिले के चौपारण में छापेमारी कर 2.41 करोड़ रुपए मूल्य की अफीम और 29 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं. अफीम के कारोबार के सरगना विजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
रांची: Jharkhand News: झारखंड पुलिस ने शुक्रवार को रांची शहर और हजारीबाग जिले के चौपारण में छापेमारी कर 2.41 करोड़ रुपए मूल्य की अफीम और 29 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं. अफीम के कारोबार के सरगना विजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वह चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा गांव का रहने वाला है. उसके पास से दो एसयूवी (फॉर्च्यूनर और क्रेटा) और एक बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है.
हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार ने बताया कि इस कारोबार में इंटर स्टेट रैकेट संलिप्त है. गिरोह के लोग पंजाब और हरियाणा में भी सक्रिय हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए इन दोनों राज्यों के साथ-साथ झारखंड में कई ठिकानों पर रेड डाली जा रही है.
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi: भाजपा ने मणिपुर को जलाया, पूरे देश में लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने का प्रयास किया: राहुल
बताया गया कि पुलिस को एक फॉर्च्यूनर से दिल्ली-कोलकाता रोड होते हुए अफीम की बड़ी खेप ले जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर चौपारण थाना क्षेत्र में केंदुआ मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. इस दौरान एक फॉर्च्यूनर को रुकने का इशारा किया गया तो चालक गाड़ी भगाने लगा. लेकिन, पुलिस ने सड़क पर अवरोध लगाकर उसे पकड़ लिया. तलाशी ली गई, तो फॉर्च्यूनर में छिपाकर रखा गया 48 किलो 175 ग्राम अफीम जब्त किया गया.
उसकी निशानदेही पर रांची के सुखदेव नगर के एक मकान में छापामारी कर पुलिस ने ड्रग पेडलिंग से जुटाए गए 29 लाख 3 हजार 180 रुपए कैश बरामद किया. यह मकान अवैध कारोबार के सरगना विजय की है. उसने पुलिस को बताया कि खूंटी जिले में विभिन्न जगहों से यह अफीम इकट्ठा किया गया है, जिसकी सप्लाई पंजाब एवं हरियाणा में की जानी थी. छापेमारी करने वाली पुलिस टीम में बरही के एसडीपीओ अजीत कुमार, चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, एसआई रवि रंजन के अलावा सशस्त्र बल और टेक्निकल सेल के सदस्य शामिल थे.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!