खूंटी में लेवी वसूलने के दौरान पीएलएफआई संगठन के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खूंटी में लेवी वसूलने आए पीएलएफआई संगठन के दो सक्रिय हार्डकोर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
Khunti: झारखंड के खूंटी से लेवी वसूलने का मामला सामने आया है. यहां पर लेवी वसूलने आए पीएलएफआई संगठन के दो सक्रिय हार्डकोर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें सुखराम गुडिया उर्फ रोड़े अपने दस्ता के सक्रिय सदस्य हार्डकोर नक्सली सुलेमान सुरीन और बुधराम मुण्डु जराकेल जंगल से गिरफ्तार किया गए हैं. जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
लेवी वसूलते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल, यह मामला खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र का है.यहां पर पीएलएफआई संगठन के दो सक्रिय हार्डकोर सदस्यों को लेवी के पैसों, गोल पीएलएफआई पर्चा, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है. मामले को लेकर तोरपा डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि जोनल कमाण्डर सुखराम गुडिया उर्फ रोड़े अपने दस्ता के सक्रिय सदस्य सुलेमान सुरीन उर्फ सुले और बुधराम मुण्डु उर्फ बासु के साथ उड़िकेल जराकेल, कोयनारा और आसपास के क्षेत्रों में ठीकेदारों से लेवी वसूलने के लिए घूम रहे थे. उसी दौरान पुलिस निरीक्षक, तोरपा के नेतृत्व में एक दल का गठन कर छापामारी करते हुए तुरंत कार्रवाई की गई. जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया. इसमें 23 साल सुलेमान सुरीन उर्फ सुले रनिया थाना क्षेत्र के रंगरूडी सरना टोली तथा 20 वर्षीय बुधराम मुण्डू उर्फ बासु मुरहू थाना क्षेत्र के तुरंग गांव का निवासी है. इनके पास से 315 बोर का दो जिन्दा गोली संगठन के दो पर्चें, 10,500 (दस हजार पाँच सौ रूपया) नकद, होन्डा शाईन मोटरसाइकिल, होन्डा स्टनर मोटरसाइकिल दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज
उन्होंने बताया कि बुधराम मुण्डू उर्फ बासु, का तोरपा में और तपकरा थाना में 147, 148, 149, 341, 506, 1386, 387 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. इसके अलावा 17 सी०एल०ए० एक्ट पर दो केस दर्ज है. वहीं, सुलेमान सुरीन उर्फ सुले पर मुरहू थाना में आर्म्स एक्ट और 17 सी०एल०ए० एक्ट के तहत केस दर्ज है. इस छापेमारी अभियान में तोरपा पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार यादव, सत्यजीत कुमार, मीडिया सेल, जैप-08 तोकेन पिकेट एवं रनिया डी०ए०पी० बल शामिल थे. वहीं, दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.