Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक महिला के अंतिम संस्कार को पुलिस ने रुकवा दिया. दरअसल, महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. ससुरालवाले पुलिस को जानकारी दिए चुपचाप से मृतका का अंतिम संस्कार करने वाले थे. लेकिन अंतिम समय में किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार रुकवा दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ये पूरा मामला कुढ़नी थाना क्षेत्र के हरपुर बलरा गांव का है. यहां प्रमोद सहनी की पत्नी मुंती देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. ससुराल पक्ष के लोग चुपचाप शव को जलाने के लिए श्मशान ले गए, लेकिन घटना की सूचना पुलिस को मिल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने इस बात की सूचना पर मृतका के मायकेवालों को दिया. मायकेवालों ने ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. 


ये भी पढ़ें- इश्क का भूत ऐसा सवार कि प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही दो बच्चों की कर दी हत्या


मृतका के मायकेवालों ने बताया कि प्रमोद और उसकी बेटी मुंती की शादी 5 साल पहले हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. मृतका के मायकेवालों ने थाने में ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. वहीं कुढ़नी थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया है. मायके वालों का बयान दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.


रिपोर्ट- मनितोष कुमार