Martyr SHO Nand Kishore Yadav: समस्तीपुर के मोहनपुर थाना अध्यक्ष शहीद नंद किशोर यादव की शहादत से अररिया में मातम पसरा है. शहीद का पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज यानी बुधवार (16 अगस्त) को अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर उनके पैत्रक गांव पहुंच चुका है. अररिया के पलासी थाना क्षेत्र के करोर दिघली गांव के रहने वाले शहीद नंद किशोर यादव का पार्थिव शरीर पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 10 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि पशु-तस्करों के साथ मुठभेड़ में नंद किशोर यादव को गोली लगी थी. बदमाशों ने उनके चेहरे पर गोली मारी थी. वह मोहनपुर ओपी पुलिस थाना में थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थे. उनकी जांबाजी से इलाके के अपराधी थरथर कांपते थे. काम के प्रति ईमानदारी और क्राइम के प्रति जीरो-टॉलरेंस की नीति के कारण उनके कई दुश्मन भी बन गए थे. सोमवार (14 अगस्त) को उन्हें अपने इलाके में पशु-तस्करी की सूचना मिली थी. इसपर वह तुरंत ही बदमाशों का मुकाबला करने पहुंच गए थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी. 


ये भी पढ़ें- Bihar Crime: स्कूल में झंडा फहराते समय समुदाय विशेष के लड़कों का हुड़दंग, फहराया हरे रंग का झंडा, लगाए आपत्तिजनक नारे


गंभीर स्थिति में उन्हें दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल लाया गया था. उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया था. यहां इलाज के दौरान मंगलवार (15 अगस्त) को उनकी मौत हो गई थी. देर शाम उनके पार्थिक शरीर को समस्तीपुर पुलिस लाइन लाया गया जहां डीएम योगेंद्र सिंह , एसपी विनय तिवारी सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. 


ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: सनकी युवक ने महिला सहित 2 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार


चार भाईयों में सबसे छोटा होने के कारण परिवार में नंद किशोर सबके दुलारे थे. उनके अन्य सभी भाई कृषि कार्य से जुड़े हैं. शहीद दारोगा के बड़े भाई नारायण यादव ने बताया कि नंदकिशोर 1992 में पलासी उच्च विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा पास किया था. इसके बाद अररिया कॉलेज से इंटर व ग्रेजुएशन किया. 2012 में उनकी शादी जोकीहाट प्रखंड के बहारबाड़ी में अमृता यादव से हुई थी. उन्हें दो लड़के हैं.