Reliance Jio: मुकेश अंबानी का New Year Gift! इस Plan ने दी BSNL को टेंशन, 200 दिन तक इतना कुछ
Advertisement
trendingNow12570522

Reliance Jio: मुकेश अंबानी का New Year Gift! इस Plan ने दी BSNL को टेंशन, 200 दिन तक इतना कुछ

Jio fantastic New Year plan: Reliance Jio ने एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है जिसमें ग्राहकों को लंबे समय तक बिना किसी टेंशन के सेवाएं मिल सकेंगी. जियो को पता था कि ग्राहकों को छोटे-छोटे रिचार्ज करवाने में परेशानी होती है, इसलिए उन्होंने ये लंबी वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया है. 

Reliance Jio: मुकेश अंबानी का New Year Gift! इस Plan ने दी BSNL को टेंशन, 200 दिन तक इतना कुछ

Mukesh Ambani New Year Gift: नए साल पर जियो ने अपने ग्राहकों को एक धमाकेदार तोहफा दिया है. उन्होंने एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है जिसमें ग्राहकों को लंबे समय तक बिना किसी टेंशन के सेवाएं मिल सकेंगी. जियो को पता था कि ग्राहकों को छोटे-छोटे रिचार्ज करवाने में परेशानी होती है, इसलिए उन्होंने ये लंबी वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया है. इस प्लान से जियो के 49 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को बहुत खुशी होगी.

Jio’s Rs 2025 recharge plan

जियो ने जो नया प्लान लॉन्च किया है, उसकी कीमत 2025 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 200 दिनों की है. इस रिचार्ज प्लान के साथ, यूजर्स को छह महीने से ज्यादा समय तक बार-बार रिचार्ज करवाने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. इस प्लान में आपको 200 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.

साथ ही, आपको रोजाना 100 फ्री एसएमएस और 500GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, यानी हर दिन 2.5GB डेटा. अगर आप उस इलाके में रहते हैं जहां जियो का 5G नेटवर्क है, तो इस प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. यानी अगर आपको बहुत सारा डेटा चाहिए होता है तो ये प्लान आपके लिए बहुत अच्छा है.

मिलेंगे कई बेनिफिट्स

जियो का 2025 रुपये वाला प्लान सिर्फ कॉल और डेटा तक सीमित नहीं है. इस प्लान में आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसी कई अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं. आप जियो सिनेमा पर मूवीज़ और वेब सीरीज़ देख सकते हैं, जियो टीवी पर लाइव टीवी चैनल्स देख सकते हैं और जियो क्लाउड पर अपनी फाइलें सुरक्षित रख सकते हैं.

जियो ने इतना अच्छा प्लान लॉन्च किया है कि जो लोग दूसरे नेटवर्क में जाने की सोच रहे थे, वो शायद अब जियो पर ही रहना चाहेंगे. 5G की तेज स्पीड, कम कीमत और मनोरंजन के फायदे इस प्लान को बहुत ही आकर्षक बनाते हैं.

Trending news