Siwan News: बिहार के बाहुबली दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब एक बार फिर से चर्चा है. इस बार ओसामा शहाब पर रंगदारी और धमकी देने के संबंध में मामला सामने आया है. इसको लेकर पीड़ित ने हुसैनगंज पुलिस थाना में लिखित आवेदन भी दिया है. पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब 2–3 बजे के बीच 42 कट्टा जमीन पर काम करा रहे लोगों को रोकने के लिए कुछ आसामाजिक तत्व पहुंच गए और इस दौरान जमीन पर बाउंड्री करा रहे लोगों से मारपीट की गई, हवाई फायरिंग भी की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस मामले से एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस ऑडियो में ओसामा शहाब और अभिषेक कुमार उर्फ जिम्मी की बातचीत है. बातचीत में कहा जा रहा है कि अगला आदमी मेरे बस की बात नहीं है. इस पर दूसरे व्यक्ति कह रहा है कि अगले आदमी को पैसा हमको वापस करना है न. अर्जुन को पैसा वापस हो जाएगा? इस पर तीसरे व्यक्ति हां कह रहा है फिर दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि ना होई त उसको मरवा देना. केस होई त देखल जाई. एक करोड़ रुपये केस में दे दिहल जाई.


ये भी पढ़ें- Bihar: छपरा में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत पर बवाल, 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार


बता दें कि ये पूरा मामला सीवान में शुक्रवार (6 अक्टूबर) को हुए गोलीकांड से जुड़ा है. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया गांव में जमीनी विवाद में कई राउंड हवाई फायरिंग की गई थीं. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था. जानकारी के मुताबिक, सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया फुलवारी गांव में पुराना किला बनिया टोली के निवासी जिम्मी नामक व्यक्ति की पूर्वजों के नाम से कई बीघा जमीन है. उसमें से वह 42 कट्ठा अर्जुन यादव के नाम पर एग्रीमेंट कर चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- Bihar News: बगहा में पूर्व मंत्री पर हत्या के मामले में बयान के 20 दिन बाद FIR दर्ज, जानें पूरा मामला


एग्रीमेंट के अनुसार अर्जुन यादव गुरुवार (5 अक्टूबर) से उस जमीन पर चारदीवारी का काम करा रहे थे. शुक्रवार (6 अक्टूबर) को 20-25 लोग मोटरसाइकिल और कार से मौके पर पहुंचे और वहां ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान करीब 50 राउंड गोलियां चलाई गईं. जिससे वहां पर भगदड़ मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस वहां से खोखे और तोड़ी गईं पांच मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर थाने चली गई है और मामले की जांच में जुट गई है.