गोपालगंज: Cyber Crime: बिहार में साइबर अपराध की संख्या में इजाफा पुलिस के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है. बिहार पुलिस भी अब साइबर अपराध को लेकर तमाम सर्तकता बरत रही है. इस सब के बीच गोपालगंज साइबर थाना ने अंतराष्ट्रीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बता दें कि यहां से साइबर अपराधी द्वारा गोपालगंज से दुबई पैसा ट्रांसफर किया जा रहा था. जिसके बाद साइबर थाना ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कुछ कागजात व पासपोर्ट भी जब्त किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सदर एसडीपीओ सह साइबर थाना प्रभारी प्रांजल ने बताया कि दिल्ली पुलिस के साथ गोपालगंज साइबर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी. साइबर पुलिस को दुबई पैसा रूट करने की सूचना मिली थी. 


ये भी पढ़ें- भाजपाइयों पर क्यों बर्बर हुई पटना पुलिस? यहां पढ़िए एक-एक सवालों के जवाब


सूचना मिलने के बाद पुलिस के द्वारा 1 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 17 सिमकार्ड, 1 राउटर, 12 मोबाइल के साथ कई उपकरण व पासपोर्ट जब्त किया गया है. जांच में पैसा दुबई रूट करने का मामला सामने आया है. बैंक अकाउंट से लाखों रुपए ट्रांसफर भी हुए हैं. मामले की जांच तक गिरफ्तार साइबर अपराधी के नाम का खुलासा नहीं किया जायेगा. 


बता दें कि इस साइबर अपराधी को बरौली थाना क्षेत्र के संदली गांव से गिरफ्तार किया गया है. जो पहले युवाओं को साइबर अपराध की ट्रेनिंग देता और फिर घर बैठे लोगों के खाते से ऑनलाइन ठगी करवाता था. इन साइबर अपराधियों को फिर दुबई जैसे देश में भेजने का कार्य भी करता था. ऐसे ही साइबर गिरोह के मुख्य आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया.  


बता दें कि इसके लिए दिल्ली साइबर थाने की पुलिस गोपालगंज पहुंची थी जहां ऑनलाइन ठगी करने के मामले में एक प्राथमिकी कराई गई थी. इसी की जांच करते-करते दिल्ली पुलिस की टीम गोपालगंज साइबर थाना पहुंच गई. 


MADESH TIWARI