Muzaffarpur News: पड़ोसी संग भागकर की लव मैरिज, 3 साल बाद लौटी तो कर दी बड़ी डिमांड, अब टेंशन में पूरा परिवार
Muzaffarpur News: बेटी 3 साल बाद अपने पति के साथ वापस लौटी और आते ही परिवार से शादी का दहेज देने की डिमांड कर दी. इस मामले में उन्होंने पुलिस पर भी कोई मदद नहीं करने का आरोप लगाया है.
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती 3 साल बाद अपने पति के साथ घर वापस लौटी. युवती ने वापस आने के बाद अपने परिजनों का हालचाल लेने की बजाय उनसे दहेज देने की डिमांड कर दी. इतना ही नहीं युवती के पति ने ससुरालवालों की जमीन पर कब्जा भी कर लिया और जबरन घर बनवा रहा है. वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. पीड़िता अजमेरी खातुन ने बताया कि उनकी बेटी साहिन ने 3 साल पहले पड़ोसी जावेद संग भागकर लव मैरिज कर ली थी. घटना जजुआर थाना क्षेत्र के नगवारा की है.
पीड़िता ने कहा कि बेटी की इस घटना से उनको गांव और समाज में काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. इस घटना के बाद से परिवार ने बेटी से रिश्ता तोड़ लिया था. अब बेटी 3 साल बाद अचानक अपने पति जावेद के साथ वापस आ गई और उसके पति ने दहेज की डिमांड कर दी. इस पर पीड़ित परिवार पुलिस में शिकायत करने के लिए गया, लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित परिवार ने कहा कि दमाद जावेद ने जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और उस पर भवन का निर्माण करवा रहा है. विरोध करने पर मारपीट भी की. शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें- 'जेल नहीं जाना है तो....', दारोगा ने घर बुलाकर पीड़िता के साथ की अश्लील हरकत
पीड़िता ने अब तिरहुत उप महानिरीक्षक बाबूराम से मुलाकात करके एक आवेदन सौंपा है, जिसमें पुलिस पदाधिकारियों के ऊपर गम्भीर आरोप लगाए हैं. प्राथमिकि दर्ज करने एवज में 20 हजार रूपए मांग करने का लगाया है. पीड़िता ने गांव के ही 5 लोगों को आरोपित करते हुए आवेदन सौंपा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!