Muzaffarpur News: पान मसाला कारोबारियों के ठिकानों पर IT ने की छापेमारी, किया 1.35 करोड़ रुपये कैश जब्त
बिहार के मुजफ्फरपुर में आयकर विभाग को पान मसाला कारोबारियों के यहां से बुधवार के दिन छापेमारी के दौरान 1.35 करोड़ नगद मिली है. इसके अलावा कई अहम दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं.
Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में पिछले 24 घंटों में आयकर विभाग की टीम ने तीन बड़े पान मसाला कारोबारियों के दुकानों और घरों पर छापेमारी की है. जिसके बाद से शहर के बड़े कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. आयकर विभाग को बुधवार के दिन छापेमारी के दौरान 1.35 करोड़ नगद मिली है. आयकर विभाग ने कई अहम दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं.
घर-गोदामों पर की छापेमारी
दरअसल, मुजफ्फरपुर के केदारनाथ रोड स्थित पान मसाला कारोबारी ग्रीन केसरी और अखाराघाट रोड निवसी राजेश अग्रवाल के अलग अलग ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. बुधवार की सुबह 6 बजे से ही आयरकर विभाग लगातार छापेमारी कर रही है. जिसमें आयकर विभाग ने चार टीमों का गठन किया है और तीन कारोबारियों के घर-गोदामों में छापेमारी की.
बिहार-नेपाल तक फैला है कारोबार
आयकर विभाग ने छापेमारी में पान मसाला कारोबारी ग्रीन केसरी के यहां से 35 करोड़ नगद रुपये बरामद किए हैं. इसके अलावा राजेश अग्रवाल के घर और गोदाम में भी छापेमारी की गई. जहां पर एक करोड़ नगद मिला है. इस मामले को लेकर पान मसाला कारोबारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम मुजफ्फरपुर के तीन मसाला कारोबारियों के यहां कल बुधवार से जांच में जुटी हुई है. तीनों कारोबारियों का काम बिहार से लेकर नेपाल तक फैला हुआ है. इन तीनों कारोबारियों पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का मामला है.
किए 1.35 करोड़ नगद जब्त
वहीं. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह 6 बजे से आयकर विभाग की टीम 30 गाड़ियों में छापेमारी के लिए पहुंची. पिछले काफी वक्त से आयकर विभाग की टीम की इन पान मसाला कारोबारियों पर नजर थी. जिसके बाद उन्होंने यह छापेमारी की और जांच में 1.35 करोड़ नगद के साथ कई जरूरी कागजात जब्त कर लिए. फिलहाल आयकर विभाग की जांच अभी भी जारी है.
ये भी पढ़िये: Bihar News: अनियंत्रित मैजिक वैन ने मासूम बच्चे को रौंदा, ड्राइवर हुआ मौके से फरार