Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने 16 अक्टूबर को गायब हुए छात्र को बरामद कर लिया है. इस घटना के पीछे आईटीबीपी जवान का हाथ था. पुलिस ने 72 घंटे के अंदर बच्चे को बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो बदमाशओं ने घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों ने 50 लाख की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी आईटीबीपी जवान ने बैंक लोन चुकाने के लिए अपहरण की घटना को अंजाम दिया था. एसएसपी राकेश कुमार ने गुरुवार को पूरी घटना की जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि स्कूल से लौटने के दौरान एक बच्चे का अपहरण बाइक सवार बदमाशों के द्वारा किया गया था. मामले में पुलिस ने एएसपी टाउन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था. इसके बाद कई टीम की कार्रवाई में पता चला कि बच्चे को सीतामढ़ी जिला के रुन्नी सैदपुर क्षेत्र में रखा गया है. सूचना मिलने के बाद कार्रवाई कर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. एसएसपी ने बताया कि आईटीबीपी के जवान ने अपने सगे भाई सौरव के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. 


ये भी पढ़ें- Jamui Crime News: छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से काटकर की बड़े भाई, भाभी की हत्या


इसके लिए सौरव ने पहले बच्चे से दोस्ती करके उसको अपने जाल में फंसाया और फिर स्कूल से लौटने के दौरान उसको बाइक पर बैठाकर लेकर चला गया. इसके बाद उन्होंने बच्चे के परिजन से फिरौती के रूप में 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. सीसीटीवी कैमरे में वह कैद हो गया था. सर्विलेंस के आधार पर उसको पकड़ा गया, जबकि दूसरा फरार हो गया और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.