Muzaffarpur Kalyugi Wife: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपने पति को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश करने वाली महिला ने गुनाह कबूल कर लिया है. पप्पू के प्यार में पागल होकर उसने इतनी भयानक घटना को अंजाम दे दिया. घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र के असली देवसर गांव की है. इस कहानी की शुरुआत होती है 2022 से, जब आरोपी छोटी के परिजन उसकी मर्जी के बगैर देवसर गांव निवासी शंभू की शादी कर देते हैं. छोटी को शंभू बिल्कुल पसंद नहीं था, वह तो सिर्फ पप्पू से ही प्यार करती थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



छोटी के परिजन हमेशा उसे समाज का हवाला देकर उस पर दबाव बनाते थे, लेकिन छोटी को उनकी बातें रास नहीं आ रही थीं. उसने अपने आशिक के साथ मिलकर शंभू को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. प्लान के तहत छोटी मायके से घर लौटी और अपने पति शंभू पर प्यान लुटाने लगी. शंभू को लगा कि सब नॉर्मल हो गया है. अब उसकी शादीशुदा जिंदगी पटरी पर लौट रही है. उस वक्त उसे एहसास तक नहीं था कि उसकी जिंदगी ही खत्म करने की नौटंकी चल रही है. 


ये भी पढ़ें- सीवान में देशविरोधी साजिश का खुलासा! सउदी अरब से पैसे मंगा भेजे जा रहे थे पाकिस्तान


कलयुगी पत्नी ने रविवार (11 जून) को पति शंभू को पहले सेल्फी लेने का झांसा देकर पेड़ से बांध दिया फिर कैरोसीन छिड़ककर आग लगा दी. वह शोर ना मचा सके इसके लिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया था. गनीमत हो कि आग की लपटें देखकर पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने तत्काल शंभू को आग से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां शंभू अब मौत से लड़ रहा है. 


ये भी पढ़ें- मृत समझकर किया गया था जिस शख्स का दाह संस्कार अचानक लौटा वापस, जानें पूरा मामला


लोगों ने आरोपी महिला को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति शंभू को नहीं, बल्कि प्रेमी पप्पू से प्यार करती है और उसी से शादी करने के लिए अपने पति की हत्या करने की साजिश रची थी. इसमें उसका प्रेमी भी शामिल था. पुलिस ने उसके आशिक पप्पू को भी गिरफ्तार कर लिया है. दारोगा हरेंद्र राम बयान दर्ज किया है. घायल पति के मुताबिक शनिवार की रात उसकी पत्नी सेल्फी लेने की बात कहकर ले गई, फिर बहला-फुसलाकर उसे एक पेड़ में बांध दिया और फिर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, ताकि शोर न मचा पाए. इसके बाद आरोपित पत्नी ने पति के शरीर पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी.