Bigg Boss 18: सलमान खान का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अपने विवादों से लेकर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री तक, इस शो ने हर मुद्दे पर दर्शकों को अपने साथ बांधकर रखा हुआ है. बीते एपिसोड में हमने देखा कि विवियन डीसेना की पत्नी ने शो में आकर उनकी आंखों पर बंधी दोस्ती की पट्टी उतारने की कोशिश की. वहीं, सलमान ने भी वीकेंड के वार में उन्हें काफी समझाया. ऐसे में अब विवियन का बदला हुआ रूप नजर आने वाला है.
ईशा और अविनाश को तीखे जवाब देंगे विवियन
अब शो का नया प्रोमो सामने आया है इसमें विवियन को ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के पास बैठे हुए देखा जा रहा है. यहां वह साफ-साफ कह रहे हैं कि अब वह घर में किसी का भी हाथ नहीं पकड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें क्लियर हो चुका है कि घर में उनका किसी से भी यानी किसी से भी कोई रिश्ता नहीं है.
ईशा और शिल्पा के होश उड़ाएंगे विवियन
विवियन इस दौरान ईशा से सवाल करते हैं कि वह नॉमिनेशन टास्क में फ्रीज क्यों हो गई थीं. कंटेस्टेंट्स को लेकर क्या उनके मन में विचार साफ नहीं हैं.
Promo: Vivian 2.O is back with a bang! With his fiery one-liner, "Humne pyar mohabbat kya dikhayi, saala pura ghar hi farebi nikla!" pic.twitter.com/4n458wAAlk
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) December 16, 2024
इस सवाल को सुनकर ईशा कुछ सेकेंड्स के लिए हैरान रह जाती हैं. इसके बाद प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि विवियन, शिल्पा शिरोडकर से भी तीखे सवाल कर रहे हैं.
ये कंटेस्टेंट्स हैं नॉमिनेटेड
अब आने वाले एपिसोड के लिए शो के फैंस अभी से बहुत उत्साहित हो गए हैं. इसके अलावा बता दें कि इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, चुम दारंग, श्रुतिका अर्जुन, यामिनी मल्होत्रा और दिग्विजय राठी को नॉमिनेट किया गया है.
ये भी पढ़ें- YRKKH Upcoming Twist: अरमान की तबीयत बिगड़ी, क्या बेटे बाद पति को भी खो देगी अभीरा!