Nalanda News: पुलिस ने 4 घंटे अंदर सॉल्व किया मर्डर केस, 2 को किया गिरफ्तार, जानें क्यों और हुई थी हत्या
Nalanda News: पुलिस के मुताबिक, अवैध संबंध के कारण सन्नी की हत्या की गई थी. वह महिला को ब्लैकमेल भी कर रहा था.
Nalanda News: बिहार की नालंदा पुलिस ने मात्र 4 घंटे के अंदर एक मर्डर केस का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव के आहर में शुक्रवार को सड़ी-गली लाश बरामद की गयी थी. पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है. अवैध संबंध में युवक की पीट-पीटकर हत्या की गयी थी. मृतक की पहचान पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र के गोवासा-शेखपुरा गांव निवासी अनिल रविदास का 32 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गयी थी.
पुलिस ने हत्या के दो आरोपित करियन्ना गांव के झौरी रविदास व सुकर रविदास को गिरफ्तार कर लिया है. राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस पहचान में जुटी थी. पहचान होने के बाद उसे भाई विशाल कुमार को शव सौंपा गया. विशाल के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गयी. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सन्नी विवाहित है और 5 बच्चे का पिता है. उसका नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव की एक शादीशुदा महिला को अवैध संबंध चल रहा था.
ये भी पढ़ें- Bokaro News: बोकारो में मां-बेटी को मुंह काला कर घुमाया, जानें क्यों मिली ये तालिबान
6 महीने पहले महिला को भगाकर गुजरात ले गया था. वहां उसने महिला का अश्लील फोटो व वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर ब्लैकमेल कर रहा था. 15 दिन पहले उसने महिला को बख्तियारपुर स्टेशन पर छोड़ दिया. जिसके बाद से दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी और इसी कड़ी में मिलने के बहाने युवक को बुलाया. एक दिसंबर को वह फिर से महिला से मिलने आया. इसी दौरान आरोपियों ने लाठी से पीटकर हत्या कर दी और शव को आहर में फेंक दिया. घटना में इस्तेमाल की गयी लाठी बरामद की गयी है.
रिपोर्ट- ऋषिकेश
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!