संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत, आत्महत्या की आशंका
ख़बर बगहा से है जहां नौरंगिया थाना क्षेत्र के केरई गांव में एक नव विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृत महिला का पति एक साल से रोजी रोटी के लिए बाहर है. महिला अपने सास के साथ घर पर रहती थी. दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद महिला ने आत्महत्या कर लिया.
बगहा: ख़बर बगहा से है जहां नौरंगिया थाना क्षेत्र के केरई गांव में एक नव विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृत महिला का पति एक साल से रोजी रोटी के लिए बाहर है. महिला अपने सास के साथ घर पर रहती थी. दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद महिला ने आत्महत्या कर लिया. महिला की पहचान धनराज मुसहर की पत्नी लालसा देवी (25 वर्ष) के रूप में हुई है.
दरअसल 4 साल पहले मृत महिला लालसा देवी की शादी केरई गांव निवासी धनराज मुसहर से हुई थी. मृत महिला का मायके पटखौली थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव में है. बगहा के SDPO कैलाश प्रसाद ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में ले लिया गया है. पति बाहर है, मायके में भी किसी के द्वारा आवेदन नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृत महिला के मायका में भी कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में पैसे का लेन-देन बना हत्या का कारण, युवक को पीट-पीटकर मार डाला
बताया जा रहा है कि भाई बाहर रहकर कमाता है. मां और पिता की बहुत पहले मौत हो चुकी है. वहीं ससुराल में पति सास और 3 साल का बेटा है. पति बाहर काम करते आ रहे हैं इधर घटना के बाद महिला की सास बच्चे को लेकर फरार हो गई है.
फिलहाल मायके और ससुराल पक्ष में किसी के नहीं रहने के कारण ग्रामीणों के सहयोग से अंतिम संस्कार किया जाएगा. पुलिस अभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजी है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला के पति धनराज का नंबर किसी के पास नहीं है. इस कारण से महिला के पति को सूचना नहीं दी जा सकी है.
बता दें कि नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चा है. इधर शव मिलने से सनसनी फैल गई है बहरहाल पुलिस बिंदुवार घटना की तफ़्तीश में जुटी है.
(REPORT- IMRAN AJIJ)