बेगूसरायः Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने युवक नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसके बाद बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अपराधियों ने लोहे की रॉड से किया था हमला 
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्चों के मामूली विवाद में आरोपियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार 4 जून की संध्या दूध लाने के लिए दूध सेंटर पर जा रहा था. उसी वक्त आरोपी विपिन कुमार उर्फ कईलू और उनके दोनों पुत्रों ने लोहे की रॉड से हमला कर पहले इसे बाइक से गिरा दिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी. 


इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
इतना ही नहीं आरोपियों के द्वारा इसे जान से मारने के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन उसी वक्त कुछ लोगों ने देख लिया और किसी तरह नीतीश कुमार को छुड़ाकर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां बीती रात उसकी मौत हो गई. 


यह भी पढ़ें- Cyber Crime: अगर आप हुए हैं Cyber ठगी के शिकार? ये 4 अंकों का नंबर वापस दिलाएंगा रुपये, जानें पूरी प्रक्रिया


पुलिस ने शुरू की मामले की छानबीन
मृतक के परिजनों के अनुसार आरोपी विपिन कुमार उर्फ कैलू अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और पहले भी कई घटनाओं में उनकी संलिप्तता सामने आई है. फिलहाल उक्त घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने तत्परता से पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.


इनपुट-जितेंद्र चौधरी


यह भी पढ़ें- झारखंड में जल्द दौड़ेगी हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी इंजन वाली गाड़ियां, टाटा ने बढ़ाए कदम


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: नीतीश कुमार ने जताई समय से पहले चुनाव की आशंका, अधिकारियों को दिए निर्देश