चाईबासा: Chaibasa IED Blast: झारखंड के चाईबासा जिले में कुछ महीनों के अंतराल के बाद नक्सलियों ने एक बार फिर से सुरक्षा बल पर हमला किया है. जहां नक्सलियों ने जंगल में बम विस्फोट किया है. घटना जिले के टोंटो थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. थाना क्षेत्र के सरजमबुरू और हाकातुंबा गांव के पास के जंगल में नक्सलियों आईईडी ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के एक जवान के शहीद होने की खबर है. वहीं इस धमाके में कुछ जवानों के घायल भी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके रांची लाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वहीं इस हमले में कोबरा 209 बटालियन के घायल जवान राजेश कुमार की इलाज के दौरान मौत की पुष्टि पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर की. वहीं दूसरे घायल जवानों का रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि घायल जवानों को ग्रीन कॉरिडोर बना कर रांची के मेडिका अस्पताल लाया गया था.  घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जंगल के अंदर नक्सलियों ने कई आईईडी औऱ लैंड माइंस बिछा रखे हैं ताकि सुरक्षा बल अंदर उनके ठिकानों तक ना पहुंच सके. ऐसे में कई बार सुरक्षा बल को मिलती है और नक्सलियों के कई बड़े ठिकानों को ध्वस्त कर देते हैं.


बताया जा रहा है कि नक्सली अब जंगल के सीमित दायर में फंसे हैं ऐसे में अपने आसपास के घेरे को वो और मजबूत कर रहे हैं. सुरक्षा बल के जवान इन इलाकों में लंबे समय से नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और इन इलाकों को नक्सल मुक्ता बनाने की कोशिश लगातार जारी है. बता दें कि इससे पहले इसी महीने नक्सलियों ने टोंटो थाना क्षेत्र में घात लगाकर सुरक्षा बल पर हमला कर दिया था. इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर और जगुआर फोर्स के एक जवान शहीद हो गये थे.


ये भी पढ़ें- Bihar News: तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम