Patna Mahindra Finance Bank Robbery: बिहार में अपराधियों के हौंसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. बेखौफ बदमाश अब बैंकों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है. राजधानी पटना के बिहटा में हथियारबंद अपराधियों ने महिंद्रा फाइनेंस बैंक से 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया. दिन-दहाड़े इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए. बदमाशों का हौसला तो देखिए घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही पुलिस थाना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जाता है कि बाइक सवार नकाबपोश अपराधी बैंक में घुसे और सभी को बैंक के लॉकर में बंद कर दिया. इसके बाद लगभग 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. बताया जाता है कि घटनास्थल बिहटा पुलिस थाना से कुछ ही दूरी पर मौजूद है. अपराधियों ने निडर तरीके से घटना को अंजाम दिया और 5 मिनट के अंदर ही लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके के पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है.  अपराधियों कि संख्या 5 से 7 बताई जा रही है. 


ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में पुलिस की बड़ी कामयाबी, शराब लदी 2 स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ 4 तस्कर धरे


पिछले महीने आरा में दिनदहाड़े बैंक लूट हुई थी. नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोड़ स्थित ऐक्सिस बैंक में पांच अपराधियों ने बैंक के स्टाफ और ग्राहकों को बंधक बनाकर 16 लाख रुपये लूट लिए थे. अपराधियों ने भागते वक्त बैंक को अंदर से लॉक कर दिया था. पुलिस टीम ने बैंक को बाहर से घेर लिया है. पुलिस अपराधियों से सरेंडर करने की अपील कर रही थी. पुलिस को लग रहा था कि अपराधी बैंक के अंदर ही घुसे हैं, लेकिन बदमाश फरार हो गए थे. एसपी समेत दर्जनों पुलिसकर्मी बैंक के बाहर पहरा डाले रहे थे और सभी अपराधी फरार हो गए थे.