पटनाः Patna Encounter News: बिहार की राजधानी पटना का जक्कनपुर थाना क्षेत्र गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गया. यहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अजय राय मारा गया. इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर के घायल होने की खबर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि कुख्यात अपराधी अजय राय संजय नगर स्थित एक मकान में अपने साथियों के साथ छिपा है. लुटेरों ने यहां बिजली मिस्त्री आकाश यादव बनकर एक मकान किराए पर लिया था. सूत्रों से जानकारी मिली थी कि इन्होंने कोई लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए 9 दिसंबर को यहां किराए पर मकान लिया था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात उस मकान को घेर लिया और पहले चेतावनी दी. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: '2,25,78,00,000 से अधिक पैसा अपनी छवि सुधारने के लिए खर्च कर रहे...', CM नीतीश की यात्रा पर तेजस्वी का जोरदार अटैक


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पहले माइकिंग के जरिए चेतावनी दी जा रही थी, इसी बीच एक घर की खिड़की खुली और फायरिंग शुरू हो गई. गोली लगने से एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गया. पुलिस ने इसके बाद मोर्चा संभाला और फिर मुठभेड़ में अजय राय मारा गया. इस दौरान उसके दो साथी भागने में सफल रहे. 


मिली जानकारी के अनुसार, अजय राय पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. उस पर सारण जिले में 6 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. इसमें हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं. अजय की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. मृतक सारण जिले का रिविलगंज का रहने वाला था.
इनपुट- आईएएनएस के साथ


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!